Kareena Kapoor: करीना कपूर ने साल 2000 में अभिषेक बच्चन संग 'रिफ्यूजी' फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन करीना को एक के बाद एक कई फिल्में लगातार ऑफर होती थीं. करीना ने उस दौरान ऋतिक रोशन के साथ कई फिल्में की थी. 'कभी खुशी कभी गम', 'मुझसे दोस्ती करोगे', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'यादें' जैसी फिल्मों में दोनों साथ नजर आए थे. लोगों को उनकी कैमेस्ट्री भी खूब पसंद आती थी. 


करीना और ऋतिक के अफेयर के थे चर्चे


उस समय ऐसी खबरें आई थीं कि करीना और ऋतिक के बीच अफेयर चल रहा है. करीना, ऋतिक की दीवानी हो गई थीं और शादीशुदा होने के बावजूद ऋतिक को करीना के लिए फीलिंग्स आ गई थीं. बात इतनी आगे बढ़ गई थी कि ऋतिक की फैमिली को दोनों के बीच आकर उन्हें अलग करना पड़ा था.






करीना बहुत स्वीट हैं: ऋतिक


उस समय ऋतिक ने टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में इन बातों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था- ''यह सब बेकार खबरें हैं. मुझे खुद के लिए बुरा नहीं लगता लेकिन उनके लिए लगता है. वह बहुत स्वीट लड़की हैं. उन्हें मीडिया में गलत दिखाया जाता है.''


करीना ने भी दी थी सफाई


इस बारे में करीना ने भी फिल्मफेयर को इंटरव्यू दिया था और इन खबरों को आधारहीन बताया था. उन्होंने कहा था- ''ना मैं किसी शादीशुदा आदमी की दीवानी हूं और न ही मेरा अफेयर है. आप प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स से पूछिए कि क्यों वो लोग मुझे और ऋतिक को साइन करना चाहते हैं. क्योंकि हम हॉट पेयर हैं.''


यह भी पढ़ें: 


'मेरा करियर बर्बाद हो गया', विक्रमभट्ट से रिलेशनशिप पर सालों बाद Ameesha Patel ने तोड़ी चुप्पी