एक्सप्लोरर
शादी रही सिंपल, लेकिन सैफ-करीना के रिसेप्शन ने जमा दी महफिल, नवाबों की बहूरानी ने पहना था 1 करोड़ का जोड़ा
सैफ अली खान ने अपनी दूसरी शादी बेशक सादे अंदाज में की थी. लेकिन नवाबों की बहू रानी का रिसेप्शन खूब धूम-धड़ाके के साथ हुआ.
![शादी रही सिंपल, लेकिन सैफ-करीना के रिसेप्शन ने जमा दी महफिल, नवाबों की बहूरानी ने पहना था 1 करोड़ का जोड़ा Kareena Kapoor And Saif Ali Khan Wedding reception photos are all over the internet शादी रही सिंपल, लेकिन सैफ-करीना के रिसेप्शन ने जमा दी महफिल, नवाबों की बहूरानी ने पहना था 1 करोड़ का जोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/050176c596aba57923e16876b88241bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान, करीना कपूर खान
करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने 12 साल पहले धूम धाम से शादी रचाई थी. इनकी शादी की वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. आज भी इनकी शादी से जुड़े किस्से सोशल मीडिया गलियारों पर दोहराए जाते हैं. सैफ करीना के फैन्स इन्हें प्यार से सैफीना कहकर पुकारते हैं. इस कपल को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. बेशक इनकी उम्र में 10 साल का फासला हो, लेकिन दोनों का रिश्ता और इनकी सोच एक दूसरे से काफी मेल खाती हैं.
सैफ अली खान ने अपनी दूसरी शादी बेशक सादे अंदाज में की थी. लेकिन नवाबों की बहू रानी का रिसेप्शन खूब धूम-धड़ाके के साथ हुआ. इनके वेडिंग रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बड़े से बड़ा सितारा वेडिंग रिसेप्शन में मेहमान बन कर पहुंचा था. क्या आप जानते हैं करीना कपूर खान ने अपनी शादी में जो शरारा पहना था वह उनकी सास शर्मिला टैगोर ने भी अपनी खूबसूरत दिन पर पहना था.
![शादी रही सिंपल, लेकिन सैफ-करीना के रिसेप्शन ने जमा दी महफिल, नवाबों की बहूरानी ने पहना था 1 करोड़ का जोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/a23d310060f81192bedae71bd967cf6b_original.jpg)
करीना कपूर खान ने ऋतु कुमार का री डिजाइन किया शरारा पहना था. उनके इस पूरे आउटफिट की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं इस शरारे के साथ करीना कपूर खान ने जो ज्वेलरी पहनी थी यानी उनका हेवी नेकलेस उसकी कीमत करीब ₹4000000 है. करीना कपूर के नवाब साहब ने इस खास दिन पर ब्लैक शेरवानी कैरी की हुई थी.
तो वहीं वेडिंग रिसेप्शन में करीना कपूर खान ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का पिंक आउटफिट पहना था. इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)