मुंबई: दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर की बेटी करीना कपूर खान ने मंगलवार सुबह एक बेटे को जन्म दिया है. रणधीर का कहना है नाना बनने की खबर सुनकर वह बहुत खुश हो उठे. उनका पूरा परिवार इस खबर से बेहद उत्साहित है.


रणधीर ने खुशी प्रकट करते हुए दोस्तों और प्रशंसकों को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद भी दिया. रणधीर ने बताया, "पूरा परिवार इस खबर से बेहद उत्साहित है और परिवार में नए सदस्य का स्वागत कर रहा है. मां और बेटा दोनों सकुशल हैं. आपकी दुआओं के लिए धन्यवाद."

करीना ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह के समय एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम तैमूर अली खान पटौदी रखा गया है. तैमूर का अर्थ है-लोहा.