Laal Singh Chaddha Actress Kareena Kapoor: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. इन दिनों करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस दौरान करीना कपूर ने अपने तीसरी बार मां बनने की खबर पर खुलकर बातचीत की और बताया कैसे ये लोगों के दिमाग में आ गया कि वह प्रेग्नेंट हैं. 


प्रेग्नेंसी पर खुलकर बोलीं करीना कपूर


गौरतलब है कि हाल ही में करीना कपूर खान अपने हसबैंड और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ महीने भर के लंदन ट्रिप के बाद इंडिया लौटीं हैं. लंदन से वापस आते ही करीना अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में जुट गई. जिसके एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर से उनके तीसरी बार मां बनने की खबर पर सवाल पूछा गया, जिस पर करीना ने बेबाकी ये जवाब दिया. करीना ने कहा कि ''पता नहीं लोगों ने ये कैसा सोच लिया की मैं प्रेग्नेंट हूं, अगर ऐसा होता तो मैं खुले मिजाज वाली महिला हूं जो अपनी बात को सरेआम रखने में कतराती नहीं हूं. हालांकि मेरे बढ़ते पेट का मतलब सिर्फ प्रेग्नेंसी नहीं हो सकता. मैंने लंदन में जमकर पिज्जा खाया है, जिसके वजह से मेरा वजन बढ़ा हुआ लग रहा है और फिर मैं कोई मशीन नहीं हूं.'' इस तरीके से करीना कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी वाली खबर को महज एक अफवाह करार दे दिया है. 


इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना कपूर


वहीं बात की जाए करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्कफ्रंट के बारे में तो आपको बता दें कि करीना कपूर बहुत जल्द बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसके बाद करीना कपूर हिंदी फिल्म कलाकार जयदीप अहलावत और विजय वर्मा (Vijay Verma) के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर द डिवीजन ऑफ सस्पेक्ट एक्स के जरिए डेब्यू करती नजर आएंगी. 


Entertainment News Live: 'एक विलेन रिटर्न्स' ने पहले दिन किया इतना बिजनेस, शकीरा पर लगा टैक्स चोरी का आरोप


Mouni Roy ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, अब प्रेग्नेंसी को लेकर फैंस लगा रहे कयास