मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद आज दोपहर बाद अपने नवजात शिशु तैमूर अली खान पटौदी के साथ अपने बांद्रा स्थिति निवास पर पहुंचीं.


स्टॉर दंपति के बांद्रा आवास पहुंचने पर पिता सैफ अली खान बच्चे को लिए हुए दिखाई दिए. अभिनेता ने हाथ हिलाते हुए तैमूर की एक झलक मीडिया को दिखाई. इस दौरान करीना और सैफ बेहद खुश नजर आए.

करीना और सैफ का तैमूर पहला बच्चा है. इससे पहले सैफ के अमृता सिंह के साथ शादी से दो बच्चे, बेटी सारा और बेटा इब्राहीम हैं.