एक साथ दी 10 फ्लॉप फिल्में, 24 साल के करियर में किया Aamir Khan जैसे सुपरस्टार संग काम, आज ऐसी जिंदगी जी रही है ये एक्ट्रेस
Kareena Kapoor Khan Career: एक्ट्रेस 24 साल से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्होंने एक साथ 10 फ्लॉप फिल्में दीं.
![एक साथ दी 10 फ्लॉप फिल्में, 24 साल के करियर में किया Aamir Khan जैसे सुपरस्टार संग काम, आज ऐसी जिंदगी जी रही है ये एक्ट्रेस kareena kapoor career life 24 year of career flop film crew एक साथ दी 10 फ्लॉप फिल्में, 24 साल के करियर में किया Aamir Khan जैसे सुपरस्टार संग काम, आज ऐसी जिंदगी जी रही है ये एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/b7c9e5f7879ba58b60c9a7983e93b4811711014956953587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Khan Career: 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस करीना कपूर खान की इंडस्ट्री में शुरुआत एवरेज रही थी. एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म रिफ्यूजी हिट नहीं हो पाई. हालांकि, करीना कपूर चर्चा में जरुर आ गई थीं. फिर जब करीना की दूसरी फिल्म मुझे कुछ कहना है रिलीज हुई तो इंडस्ट्री में हर जगह करीना के ही चर्चे थे. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई.
इसके बाद लगा था कि करीना का करियर चल निकला है. पर, एक्ट्रेस की 24 साल की करियर जर्नी काफी उतार चढ़ाव वाली रही है. एक वक्त तो ऐसा आया कि उनकी लगातार 10 फिल्में फ्लॉप रहीं.
बता दें कि मुझे कुछ कहना है के बाद करीना की तीसरी फिल्म यादें फ्लॉप रही. इसके बाद अजनबी एवरेज और अशोका फ्लॉप. फिर कभी खुशी कभी गम सुपरहिट रही और करीना का पू का किरदार भी सुपरहिट हो गया था. फिर सक्सेस पाने के बाद शुरू हुआ करीना के फ्लॉप फिल्में देने का सिलसिला.
जब लगातार फ्लॉप फिल्में दे रही थीं करीना
एक्ट्रेस ने मुझसे दोस्ती करोगी, जीना सिर्फ मेरे लिए, तलाश, खुशी, मैं प्रेम की दीवानी हूं, LOC करगिल, चमेली, युवा, देव, फिदा जैसी 10 फिल्में बुरी तरह पिट गई थीं. इसके बाद करीना ऐतराज में नजर आईं, जो कि एवरेज रही. ऐतराज में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा भी अहम रोल में थे. प्रियंका चोपड़ा ग्रे कैरेक्टर में थीं.
करीना का करियर ऐसे ही उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. उनकी क्योंकि, दोस्ती, ओमकारा, मैं और मिसेज खन्ना, कुर्बान, मिलेंगे मिलेंगे, एजेंट विनोद, सत्याग्रह, गौरी तेरे प्यार में जैसी फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि, उनकी गोलमाल 3, गुड न्यूज, की एंड का, 3 ईडियट्स, सिंघम रिटर्न्स, जैसी फिल्में हिट रहीं और काफी पसंद की गईं. बजरंगी भाईजान तो ब्लॉकबस्टर हिट रही.
अब क्या कर रहीं करीना?
करीना फिलहाल फिल्मों में एक्टिव हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, जो कि फ्लॉप रही थी. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे और करीना फीमेल लीड में. अब वो मूवी क्रू में नजर आएंगी. ये फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में तबु और कृति सेनन जैसी एक्ट्रेस हैं.
वहीं पर्सनल लाइफ में करीना की शादी एक्टर सैफ अली खान के साथ हुई है. उनके दो बच्चे हैं तैमूर और जेह अली खान. करीना अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और लग्जीरियस लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं. वो अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह से भी छाई रहती हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)