Watch: करीना कपूर ने किया आलिया भट्ट की सिंगिंग पर कमेंट, रणबीर के सोशल मीडिया गेम को लेकर कही ये बात
What Women Want 5: करीना कपूर अपने चैट शो वॉट वुमेन वॉन्ट 5 के साथ वापसी कर रही हैं. उनके शो का प्रोमो आ गया है. प्रोमो में करीना ने आलिया की सिंगिंग को लेकर कमेंट किया.
![Watch: करीना कपूर ने किया आलिया भट्ट की सिंगिंग पर कमेंट, रणबीर के सोशल मीडिया गेम को लेकर कही ये बात Kareena Kapoor comments on Alia bhatt singing talk about ranbir kapoor watch what women want promo Watch: करीना कपूर ने किया आलिया भट्ट की सिंगिंग पर कमेंट, रणबीर के सोशल मीडिया गेम को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/09/5539c475578b3a2f6714129d272d7e601728463123474355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Comment On Alia Bhatt Singing: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने चैट शो वॉट वुमेन वॉन्ट के नए सीजन के साथ वापसी कर ली है. उनके शो का ये पांचवा सीजन है. शो का प्रोमो आ गया है जिसमें पता चल गया है कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स इस साल आने वाले हैं. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर, भुवन बम, रणवीर बराड़ और आदित्य रॉय कपूर शामिल हैं. जिनके साथ करीना कपूर ढेर सारी मस्ती करते हुए नजर आएंगी. प्रोमो में आलिया बताती हैं कि वो सिंगर बनना चाहती थीं. जिस पर करीना ने रिएक्ट किया है.
वॉट वुमेन वॉन्ट का नया सीजन और भी इंटरेस्टिंग होने वाला है. इस सीजन में करीना कपूर रणबीर कपूर के बारे में भी आलिया से बात करती हुई नजर आईं. उन्होंने रणबीर के सोशल मीडिया पर होने की भी बात की. जिसका जवाब आलिया ने बहुत ही अच्छा दिया.
आलिया की सिंगिंग पर किया कमेंट
प्रोमो में आलिया कहती हैं- मेरे लिए मी टाइम का मतलब सेट पर होना है. उन्होंने ये भी कहा एक समय ऐसा था जब मैं सिंगर बनना चाहती थी. जिस पर रिएक्ट करते हुए करीना ने कहा- मुझे नहीं पता आपकी आवाज इतनी अच्छी है. इसके जवाब में आलिया से मजाक में कहा- मैं अपने बाथरूम में गा सकती हूं.
सोशल मीडिया पर शानदार हैं रणबीर
रणबीर कपूर की बात करते हुए करीना ने कहा- रणबीर अपने सोशल मीडिया गेम में शानदार हैं. इसके जवाब में आलिया कहती हैं- किस सोशल मीडिया गेम में, स्टॉक करने में या पोस्ट करने में.
बता दें रणबीर कपूर पहले खुलासा कर चुके हैं उनका प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट है. जिस पर वो कुछ पोस्ट नहीं करते हैं बस कुछ अकाउंट्स को फॉलो करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया और करीना दोनों की ही फिल्में रिलीज हो ने जा रही हैं. आलिया की फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. वहीं करीना का सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. सिंघम अगेन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: जब सेट पर ड्रिंक कर रहे थे राजेश कुमार, को-स्टार ने आकर जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानिए- मजेदार किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)