बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भले ही अच्छी अभिनेत्री हों, लेकिन वो एक अच्छी मां नहीं थी, उन्हें तैमूर का डायपर बदलना तक नहीं आता था. करीना ने ऐसी ही कई बातों का जिक्र करीना ने अपनी किताब ‘प्रेगनेंसी बाइबल’ में किया है. इस किताब को करीना ने अपनी पहली और दूसरी प्रेगनेंसी और उनसे जुड़ी कई बातों को शेयर किया है.


पहली बार जब तैमूर को गोद लिया   


करीना ने कहा कि ‘मुझे याद है जब मैंने पहली बार तैमूर को अपनी सीने से लगाया था. जब एनेस्थीसिया का असर थोड़ा कम हुआ तो तैमूर को सीने से लगाते वक्त लगा कि ये सब हकीकत है. मैंने अपने बच्चे को गोद में लिया, उसमें न्यू-बोर्न बेबी वाली खुशबू आ रही थी. मैंने तैमूर की परवरिश के लिए अपने रूल्स बनाए और यही दूसरे बेटे जेह के लिए भी किया.



परफेक्ट मॉम नहीं थी करीना


करीना ने कहा कि पहली बार में, ‘मैं एक परफेक्ट मॉम नहीं थी. यहां कई बार खुशी तो कई बार सबकुछ मैस-अप दिखता. मुझे तो तैमूर का डायपर तक बदलना नहीं आता था. कई बार उसका डायपर लीक हो जाता था क्योंकि उसकी मां को डायपर पहनाना नहीं आता था. करीना ने सलाह देते हुए कहा कि मां बनने के बाद ज्यादा काम न करें, उतना ही करें जो आराम से हो सके. अगर मां कंफर्ट फील करेगी तो बच्चे को भी इसका एहसास होगा’.


मां बबीता को कहा शुक्रिया


करीना ने इस किताब में अपनी मां बबीता और स्टाफ को भी शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा  इन लोगों ने मेरा हमेशा साथ दिया जिससे मैं एक बेहतर मॉम बन सकी.



‘प्रेगनेंसी बाइबल’ को लेकर करीना कपूर ने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया था कि इसमें मेरे अच्छे और बुरे दोनों दौर का जिक्र हैं. कई बार मुझे काम पर जाने की एक्साइटमेंट होती तो कई बार बेड से उठना भी मुश्किल लगता था. हालांकि करीना कि किताब रिलीज के बाद से ही अपने नाम को लेकर विवादों में हैं. अल्पा ओमेगा महासंघ ने ‘बाइबल’ नाम पर आपत्ति जताते हुए मुंबई में शिकायत दर्ज कराई है.


 


यह भी पढें


Katrina Kaif Net Worth 2021: चार लाख लेकर मुंबई आईं थी कैटरीना, अब हर साल कमाती हैं इतने करोड़ कि आप यकीन नहीं कर पाएंगे


Kapil Sharma के बेटे से लेकर Anushka Sharma की बेटी Vamika तक, जब स्टारकिड्स की पहली तस्वीर हुई जमकर वायरल


Erica Fernandes से लेकर Gauahar Khan तक, Oops moment का शिकार हो चुकी हैं टीवी की ये खूबसूरत अभिनेत्रियां