'ये बहुत कंफ्यूज करने वाला है...', सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर साले जहान कपूर ने कह दी ऐसी बात
Zahan Kapoor On Saif Ali Khan Stabbing Case: सैफ अली खान पर चाकू से हुए मामले में जहान कपूर ने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि सैफ अब तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
Zahan Kapoor On Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हुए मामले पर उनकी फैमिली से लेकर कई सेलेब्स तक ने रिएक्ट किया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह के अंदाजे भी लगा रहे हैं. इस बीच अब सैफ के साले और करीना कपूर के कजिन जहान कपूर ने इस हमले को लेकर बात की है. उन्होंने कहा है कि ये मामला काफी कंफ्यूज करने वाला है.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक जहान कपूर ने कहा- 'जब ऐसा कुछ होता है, तो ये बेहद परेशान करने वाला होता है. ये कुछ ऐसा है जो परेशान करने वाला है और कुछ ऐसा है जिसने हमारे दिमाग पर काफी कब्जा कर लिया है. कहने का मतलब ये है कि यह हमेशा डरावना और इससे निपटना मुश्किल और इससे भी ज्यादा महसूस होने वाला है.'
'ये सब बहुत कंफ्यूज करने वाला है'
'ब्लैक वारंट' एक्टर ने आगे कहा- 'इसमें शामिल सभी लोगों के लिए ये मुश्किल है, खासकर करीबी परिवार के लिए. मुझे बस इस बात की खुशी है कि वो (सैफ) सेफ हैं और उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है. कहने की जरूरत नहीं है कि इससे जाहिर तौर पर चीजें बदल जाती हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई इसे समझता है- ऐसा क्यों हुआ, इसकी वजह क्या थी. ये सब बहुत कंफ्यूज करने वाला और गड़बड़ है.'
'बहुत सारी अटकलें हैं और मैं इसमें...'
जहान ने कहा- 'मुझे पता है कि बहुत सारी अटकलें हैं और मैं इसमें अब और कुछ नहीं जोड़ना चाहता. मैं वाकई में कुछ भी नहीं जानता लेकिन सिर्फ एक चीज जो अहम है वो ये है कि वो सुरक्षित है और ठीक हो रहे हं. मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि वे इस घटना से उबर सकें क्योंकि मैं जानता हूं कि ये मुश्किल है.'
View this post on Instagram
'ब्लैक वारंट' को लेकर चर्चा में जहान
बता दें कि जहान कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज 'ब्लैक वारंट' को लेकर चर्चा में हैं. उनकी सीरीज 10 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा की मांग के बाद एयरपोर्ट पर शुरू हुई सस्ती कैंटीन, खुशी से फूले नहीं समाईं परिणीति चोपड़ा, कहा- 'गर्व है'