शाहिद के प्यार में इस कदर दीवानी थीं करीना कपूर, मां के खिलाफ जाकर किया था डेट, फिर ऐसे हो गए अलग!
Kareena Kapoor And Shahid Kapoor Love Story: करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी भले ही शादी तक न चल सकी लेकिन एक समय में काफी सुर्खियों में रही. करीना औ शाहिद ने 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया.
![शाहिद के प्यार में इस कदर दीवानी थीं करीना कपूर, मां के खिलाफ जाकर किया था डेट, फिर ऐसे हो गए अलग! Kareena Kapoor dated Shahid Kapoor against her mother Babita changed her habits became vegetarian शाहिद के प्यार में इस कदर दीवानी थीं करीना कपूर, मां के खिलाफ जाकर किया था डेट, फिर ऐसे हो गए अलग!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/eb0e1669e77a25d339d798144a7d8b591691575413809646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor And Shahid Kapoor Love Story: बी-टाउन में कई ऐसे कपल्स रहे हैं जिनकी लव स्टोरी तो सुर्खियों में रही, लेकिन उनके प्यार को मंजिल नहीं मिल सकी. इन्हीं कपल्स में से एक थी करीना कपूर और शाहिद कपूर की लव स्टोरी जो भले ही शादी तक न चल सकी, लेकिन एक समय में काफी सुर्खियों में रहीं. 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.
'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान ही करीना और शाहिद ने अपनी राहें अलग कर ली थीं, हालांकि इसके बावजूद फिल्म में उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दी. कहा जाता है कि करीना कपूर की बबीता को शाहिद कभी पसंद नहीं थे. उसकी वजह ये थी कि करीना का नाम उस वक्त की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता था, जबकि शाहिद को उस वक्त तक खास कामयाबी नहीं मिली थी.
वेजेटेरियन बन गई थीं करीना कपूर
शाहिद के प्यार में करीना ने खुद को बदल डाला था. शाहिद वेजेटेरियन हैं और वो पूजा-पाठ में भी काफी विश्वीस रखते हैं. ऐसे में उनके लिए बेबो ने नॉनवेज खाना तक छोड़ दिया था. करीना कपूर में आते इस बदलाव से उनकी मां बबीता बिल्कुल खुश नहीं थीं. इस बात का खुलासा खुद करीना ने 'कॉफी विद करण' शो में किया था. ये जानते हुए कि उनकी मां को शाहिद पसंद नहीं, करीना 5 सालों तक उनके साथ रिलेशनशिप में रहीं.
'टशन' के सेट पर हुई करीना और सैफ अल खान की मुलाकात
'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान करीना और शाहिद कपूर का ब्रेकअप हो गया और फिर करीना की मुलाकात सैफ अली खान से हुई. फिल्म 'टशन' के सेट पर दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और एक-दूसरे को डेट भी करने लगे. इसके बाद साल 2012 में करीना और सैफ ने शादी कर ली. वहीं साल 2015 में शाहिद भी मीरा राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
ये भी पढ़ें: Murali Sharma: नेगेटिव किरदार निभाकर भी इस एक्टर ने जीते लोगों के दिल, जानें खुद को क्यों कहते हैं 'बॉम्बेवाला'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)