Deepika, Priyanka, Alia ने दी Vicky Kaushal – Katrina Kaif को बधाई, Kareena ने कह डाली ऐसी बात – सबके कान हो गए खड़े
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी हो गई है. अब कैटरीना और विक्की के शुभचिंतक उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
![Deepika, Priyanka, Alia ने दी Vicky Kaushal – Katrina Kaif को बधाई, Kareena ने कह डाली ऐसी बात – सबके कान हो गए खड़े Kareena Kapoor, Deepika Padukone, Priyanka Chopra, Alia Bhatt congratulated Vicky Kaushal - Katrina Kaif, read their comment Deepika, Priyanka, Alia ने दी Vicky Kaushal – Katrina Kaif को बधाई, Kareena ने कह डाली ऐसी बात – सबके कान हो गए खड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/ae81b4636ffc7d621285b1e1952db6fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vicky Kaushal – Katrina Kaif Marriage: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी हो गई है. 9 दिसंबर को दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए. हिंदू रीति रिवाज से हुई इस शादी में कैटरीना कैफ (Katrina kaif) पंजाबी दुल्हन बनी हुईं दिखीं और बेहद खूबसूरत भी लगीं. कैटरीना और विक्की (Katrina and Vicky) की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. हर कोई टकटकी लगाए इन तस्वीरों को देख रहा है. वहीं जैसे ही विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने ये तस्वीरें शेयर कीं तो फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. कैटरीना और विक्की के शुभचिंतक उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
दीपिका, आलिया, प्रियंका ने किया विश
कैटरीना कैफ की इंस्टाग्राम पोस्ट पर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्स ने कमेंट किया है और उन्हें बधाई दी है. दीपिका ने कैटरीना और विक्की को बधाई देते हुए लिखा - आप दोनों को जीवन भर प्यार, हँसी, वफादारी, सम्मान और साथ की शुभकामनाएँ.
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा – मैं तुम्हारे लिए खुश हूं. मेरे यार की शादी है. दोनों को बधाई. तुम दोनों एक साथ परफेक्ट हो.
आलिया भट्ट ने कमेंट किया – ओ माई गॉड....तुम दोनों कितने सुंदर लगग रहे हो.
इन तीनों के अलावा मनीष मल्होत्रा, ऋतिक रोशन, जाह्नवी कपूर, श्वेता बच्चन, टाइगर श्रॉफ, परिणीति चोपड़ा ने भी कमेंट किया है.
View this post on Instagram
करीना के कमेंट ने खींचा सबका ध्यान
यूं तो सभी ने कैटरीना और विवेक की इन तस्वीरों पर कमेंट किया है लेकिन करीना कपूर के कमेंट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. करीना कपूर ने लिखा – तुमने कर दिखाया. भगवान का आशीर्वाद बना रहे. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का शोर लगभग डेढ़ महीने से मचा हुआ था. काफी पहले ही ये रिवील हो गया था कि विक्की और कैटरीना की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है. खासतौर से इन खबरों पर परिवार की चुप्पी ने सब बयां कर दिया था.
Vicky Kaushal – Katrina Kaif Wedding Photos: हाथों में हाथ डाल लिए सात फेरे, एक दूजे के हो गए विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, देखें खूबसूरत तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)