नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने तमिलनाडू के पी जयराज और उनके बेटे जे फेनिक्स की पुलिस हिरासत में कथित पिटाई के बाद हुई मौत पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.


करीना कपूर खान ने लिखा, "इस तरह की क्रूरता अस्विकार्य है. चाहे परिस्थिती कैसी भी रही हो. एक समाज के तौर पर, हमें तब तक अपनी आवाज़ उठाते रहना चाहिए जब तक न्याय न मिल जाए और इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए काम करना चाहिए." अपनी इंस्टग्राम स्टोरी में करीना ने हैशटैग का भी इस्तेमाल किया. "#JusticeForJayarajAndBennix."



रिपोर्ट्स के मुताबिक जयराज और फेनिक्स को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में एक अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी. परिवार वालों का आरोप है कि पिता-पुत्र को पुलिस स्टेशन में पुलिसवालों ने बुरी तरह से पीटा, जिससे उनकी जान गई. राज्य के सीएम एडापद्दी पलानिस्वामी ने अपने बयान में कहा, "इस मामले में हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे."


आपको बता दें कि इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया यूज़र्स के अलावा कई फिल्मी सितारे भी इस मामले में इंसाफ की मांग कर रहे हैं. करीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा, नेहा धूपिया और अनुष्का शर्मा समेत कई सितारे इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर कर चुके हैं.


इस घटना की राष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया हुई जिसके बाद दो उपनिरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया.


ये भी पढ़ें:

बेटी आराध्या के लिए 'कोई अंतरंगता नहीं' नीति अपनाते हैं अभिषेक बच्चन, कहा- कई फिल्में छोड़ीं 

सुशांत पर था बॉलीवुड का प्रेशर, कजिन ने कहा- सच छिपाने और भटकाने वालों को नहीं छोड़ेगी पुलिस