Saif Ali Khan के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई लौंटी Kareena Kapoor, दक्षिण अफ्रीका से शेयर की ये शानदार फैमिली पिक
Kareena Kapoor Family Vacations: बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर और सैफ अली खान को हाल ही में अपने बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ फैमिली साउथ अफ्रीका में इंजॉय करते देखा.
![Saif Ali Khan के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई लौंटी Kareena Kapoor, दक्षिण अफ्रीका से शेयर की ये शानदार फैमिली पिक Kareena Kapoor drops postcard-worthy pic with Saif Ali Khan Taimur and Jeh as they back South Africa Saif Ali Khan के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई लौंटी Kareena Kapoor, दक्षिण अफ्रीका से शेयर की ये शानदार फैमिली पिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/c95201b18886e61631e669bb2b0532fc1679476021569368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Family Vacations: बॉलीवुड के पावर कपल करीना कपूर और सैफ अली खान को हाल ही में अपने बच्चों तैमूर और जेह अली खान के साथ फैमिली साउथ अफ्रीका में इंजॉय करते देखा. करीना ने इंस्टाग्राम पर लगातार छुट्टियों की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. इस दौरान की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें करीना और सैफ बच्चों के साथ अपने प्राइवेट जेट की ओर जाते नजर आ रहे हैं.
साउथ अफ्रीका को कहा अलविदा
दक्षिण अफ्रीका में वाइल्ड लाइफ इंजॉय करने के बाद बेबो ने कुछ समय पहले अपने हैंडल पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की. तस्वीर में करीना जेह का हाथ थामे नजर आ रही हैं जबकि सैफ तैमूर के साथ उनके प्राइवेट जेट की तरफ जाते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में पूरे परिवार की बैक नजर आ रही है. इसमें बेबो बेज कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, जबकि उनके बेटे जेह ऑल-व्हाइट में दिख रहे हैं. तैमूर ग्रे जैकेट और काली पैंट पहने नजर आ रहे हैं और सैफ ने नीली जैकेट, भूरी टी-शर्ट और काली पैंट पहन रखी है.
View this post on Instagram
काम का मोर्चा
मुंबई लौटने के बाद, करीना कथित तौर पर कृति सेनन, तब्बू और दिलजीत दोसांझ अभिनीत 'द क्रू' की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके अलावा, उनके पास पाइपलाइन में हंसल मेहता की अगली फिल्म है. हाल ही में उन्हें यूके में फिल्म की शूटिंग करते देखा गया था. इसके अलावा वो विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ सुजॉय घोष की डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का भी हिस्सा हैं. दूसरी ओर, सैफ आदिपुरुष की रिलीज के लिए इंतजार कर रहे हैं. ओम राउत के निर्देशन में प्रभास, कृति और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut ने साधा Diljit Dosanjh पर निशाना, खालिस्तानियों के समर्थन का आरोप लगा बोलीं- 'पोल्स आ गई..'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)