Kareena Kapoor Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) एक बार फिर नेटिजेन्स के निशाने पर आ गई हैं. सोशल मीडिया पर करीना को जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है. दरअसल, करीना कपूर पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ शनिवार को डिनर डेट पर निकली थीं. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भड़क गए हैं.


इस वजह से ट्रोल हो रही हैं करीना कपूर


वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना कपूर अपनी कार से उतरती हैं. वहां पर एक महिला करीना से हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाती है. तभी करीना की सिक्योरिटी में लगा एक शख्स उस महिला को करीना से हाथ मिलाने से रोक देता है. महिला बार-बार करीना के करीब आकर उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करती है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स करीना कपूर को खूब ट्रोल कर रहे हैं.






नेटिजेन्स ने करीना कपूर को सुनाई खरी-खोटी


करीना कपूर के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'क्या एटिट्यूड है इन लोगों का, पब्लिक की वजह से हैं ये लोग'. दूसरे ने कमेंट किया, 'सबसे अच्छे हम लोग हैं जो पैसा हो ना हो लेकिन गरीबों की मदद करते हैं'. एक और यूजर ने कमेंट किया, 'एटिट्यूड देख रहे हो इसका.' वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसा भी क्या घमंड है इसमें, बदतमीज लोग.'




करीना कपूर की अपकमिंग फिल्में


वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) बहुत जल्द हंसल मेहता की फिल्म में नजर आएंगी. वह 'द क्रू' का हिस्सा हैं. इसमें वह कृति सैनन, तब्बू के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इसके अलावा करीना कपूर के पास फिल्म वीरे दी वेडिंग 2 भी है. हालांकि, रिया कपूर ने अभी तक इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. इसके पहले पार्ट में करीना कपूर ने सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के साथ काम किया था.


यह भी पढ़ें-करोड़ों की कार छोड़ मुंबई ऑटो में बैठी Shehnaaz Gill, मां संग ऐसे लिए राइड के मजे