करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) आज यानि 21 सितंबर को मालदीव में अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना ने अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए पहले ही अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बेटे तैमूर (Taimur) और जहांगीर (Jahangir) के साथ मालदीव की ट्रिप फाइनल कर ली थी.वहीं अब करीना ने सैफ के साथ एक बड़ी ही रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है.


करीना ने सैफ के साथ रोमांटिक फोटो की शेयर


करीना ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्रान की स्टोरी पर शेयर की है. जिसमें साफ करीना को हग करते हुए समुद्र की तरफ देख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए करीना ने इसपर एक दिल वाली इमोजी भी बनाई है. तस्वीर में जहां सैफ सफेद कुर्ता-पायजामा में नजर आ रहे है वहीं करीना इसमें बिकिनी में अपनी डायमंड रिंग प्लॉन्ट करती दिख रही हैं. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज इनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा हैं.




करीना ने शेयर किया था जेह का क्यूट अंदाज


वहीं इससे पहले करीना ने मालदीव से ही अपनी छोटे बेटे जेह की एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें जेह खिलौने के लिए रोते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा कि, फॉरएवर मूड. जेह की ये क्यूट फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.



इन फिल्मों में नजर आएंगे दोनों सितारे


वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म इसी साल दिसंबर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. वहीं सैफ की बात करें तो वो प्रभास और कृति सेनन के एक पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही उनके पास ऋतिक रोशन के साथ वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' का रीमेक भी है.


ये भी पढ़ें


Raj Kundra Case: दो महीने बाद जेल से रिहा हुए राज कुंद्रा, मीडिया के सवालों का नहीं दिया जवाब


The Big Picture Promo: सामने आया Ranveer Singh के नए क्विज शो 'द बिग पिक्चर' का प्रोमो, एक्टर ने बताया- कैसे घर बैठे करोड़ों कमाएगा इंडिया