सैफ नहीं इस एक्टर की दीवानी थीं करीना कपूर, बाथरूम में लगाया था पोस्टर, फिर इस वजह से फाड़कर फेंक दिया था
Kareena Kapoor: करीना कपूर कभी एक सुपरस्टार की दीवानी थी और उन्होंने उनका पोस्टर भी अपने बाथरूम में लगाया था. हालांकि फिर दूसरे एक्टर के लिए करीना ने सुपरस्टार का पोस्टर फाड़ भी दिया था.
Kareena Kapoor: करीना कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अदाकारा अपनी दमदार एक्टिंग से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. वहीं करीना कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी की. हालांकि सैफ की बेगम बनने से पहले करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि एक्ट्रेस शाहिद या सैफ की नहीं एक सुपरस्टार की दीवानी थी और एक्ट्रेस ने उनके पोस्टर तक अपने बाथरूम में लगा लिए थे.
करीना कपूर ने किस सुपरस्टार के पोस्टर बाथरूम में लगाए थे?
करीना कपूर जिस सुपरस्टार की दीवानी थीं वो कोई और नहीं सलमान खान हैं. दरअसल गेम शो दस का दम के एक एपिसोड के दौरान सलमान ने करीना के 'विश्वासघात' के बारे में एक मजेदार कहानी शेयर की थी. सलमान खान ने बताया था कि जब उन्होंने 'मैंने प्यार किया' से स्टारडम हासिल किया था और वे करिश्मा कपूर के साथ 'निश्चय' फिल्म में काम कर रहे थे, तब अभिनेत्री ने उन्हें बताया था कि उनकी बहन करीना के बाथरूम में उनके पोस्टर लगे हैं, जिसे सुनकर सलमान खुश हो गए थे.
करीना ने फिर दूसरे एक्टर का लगाया था पोस्टर
सलमान ने आगे खुलासा किया था, "कुछ महीने बाद, आशिकी नाम की एक और फिल्म रिलीज हुई. मेरा पोस्टर सिर्फ हटाया नहीं गया, उसे फाड़ दिया गया और उसकी जगह राहुल रॉय का पोस्टर लगा दिया गया." करिश्मा ने अपने बेबाक अंदाज में सलमान को इस बदलाव की जानकारी देते हुए कहा, 'सलमान, अब आपका पोस्टर नहीं है, अब राहुल रॉय हैं.' कहानी सुनाते समय सलमान ने करिश्मा के लहज़े की नकल भी की, जिस पर करिश्मा ने जवाब दिया, "वाह, सलमान को याद है!"
सलमान ने करिश्मा-करीना संग दी कईं हिट फिल्में
सलमान खान ने करिश्मा कपूर के साथ भी कई हिट फिल्में दी हैं. इन दोनों ने अंदाज़ अपना अपना, दुल्हन हम ले जाएंगे और बीवी नंबर 1 जैसी कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर की है. वहीं सलमान खान ने करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर के साथ भी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. सलमान खान ने करीना के साथ बजरंगी भाईजान और बॉडीगार्ड जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में दी थी. ये जोड़ी मैं और मिसेज खन्ना जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी.