एक्सप्लोरर
VIDEO: दादी कृष्णा राज की अंतिम विदाई पर फूटफूट कर रो पड़ीं करीना- रिद्धिमा, भाई ने संभाला
बॉलीवुड की फर्स्ट लेडी कृष्णा राज कपूर का सोमवार को हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया. 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं कृष्णा राज कपूर के निधन से पूरा कपूर परिवार सदमे में हैं. करीना कपूर खान अपनी दादी को खो देने के बाद रोती बिल्खती नजर आ रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर शहानी भी बेहद दुखी नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की पहली लेडी कृष्णा राज कपूर का सोमवार को हार्टअटैक पड़ने से निधन हो गया. 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं कृष्णा राज कपूर के निधन से पूरा कपूर परिवार सदमे में हैं. कृष्णा राज कपूर का अंतिम संस्कार चेम्बूर में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में किया गया. उनके अंतिम संस्कार में परिवार के साथ साथ कई करीबी लोग और बॉलीवुड जगत के सितारे भी शामिल रहे.
इसी दौरान के कुछ वीडियो सामने आए हैं जिनमें परिवार के सदस्य एक दूसरे को ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में जहां करीना कपूर खान अपनी दादी को खो देने के बाद रोती बिल्खती नजर आ रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर शहानी भी बेहद दुखी नजर आ रही हैं.
रिद्धिमा कपूर दादी कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने गई थी जहां गम में डूबी बहन को आदर जैन बार बार संभालते नजर आ रहे हैं. वहीं, करीना कपूर खान भी बार-बार खुद रोकने की कोशिश करती दिख रही हैं लेकिन अपनी दादी के खोने के गम को छिपा नहीं पा रही हैं.
अंतिम विधियों में करीना ने लिया हिस्सा कृष्णा राज कपूर की अंत्येष्टी के मौके पर उनके दो बेटे, रणधीर कपूर और राजीव कपूर, इनके अलावा दोनों बेटियां, रीमा जैन और रिद्धिमा कपूर मौजूद थीं. कृष्णा राज की पोती करीना कपूर ने भी अंतिम विधियों में हिस्सा लिया. हालांकि ऋषि कपूर कहीं नज़र नहीं आए क्योंकि हाल ही में वो अपने इलाज के लिए अमेरिका गए हैं. इस दौरान ऋषि कपूर के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर भी कहीं नज़र नहीं आए. माना जा रहा है कि रणबीर भी अपने पिता के साथ अमेरिक गए हुए हैं, लेकिन अब तक इन बातों को लेकर पुख्ता तौर पर कोई खबर सामने नहीं आई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion