लंदन में फैमिली हॉलीडे मनाने गईं करीना पति सैफ संग कर रही हैं शूटिंग, सामने आईं ये रोमांटिक तस्वीरें
अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ लंदन में फैमिली हॉलीडे एन्जवॉय कर रही हैं. करीना छुट्टियों के साथ-साथ लंदन में सैफ के साथ एक एड की भी शूटिंग कर रही हैं.
नई दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों लंदन में सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ लंदन में फैमिली हॉलीडे एन्जवॉय कर रही हैं. करीना छुट्टियों के साथ-साथ लंदन में सैफ के साथ एक एड की भी शूटिंग कर रही हैं. काफी समय से फैंस करीना और सैफ को एक साथ स्क्रीन शेयर करते देखना चाहते थे. बहुत जल्द सैफ और करीना उनकी ये ख्वाहिश पूरी करने वाले हैं. दरअसल, ये स्टार कपल किसी फिल्म में तो नहीं लेकिन एक एड में साथ नजर आने वाला है.
सोशल मीडिया पर एड शूटिंग के दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं. इस तस्वीरों में भी सैफ- करीना की रोमांटिक कैमेस्ट्री साफ नजर आ रही है. हाल ही में करीना 1 जून को रिलीज हुई 'वीरे दी वेडिंग' में दिखाई दी थीं. करीना काफी समय से इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी थी. इसके बाद फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद वो लंदन में फैमिली हॉलीडे एन्जवॉय कर रही है.
इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तिलसानिया भी नजर आई थी. बता दें कि सोनम भी इन दिनों लंदन में ही है. तैमूर की भी लंदन से अब तक कई सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने बताया था कि बेटे के जन्म के बाद करीना और सैफ को अपने प्रोफेशनल शेड्यूल में बदलाव करने पड़े.
करीना ने कहा, "शादी के बाद भी और तैमूर के जन्म के बाद भी मुझे फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन मैंने फैसला किया है कि मैं साल में सिर्फ एक ही फिल्म करूंगी. मैं ऐसा अपने 17 महीने के बेटे तैमूर के लिए कर रही हूं. तैमूर को मेरी जरूरत है. मेरे लिए मेरा बेटा, हसबैंड और फैमिली पहले है और उसके बाद फिल्में."
इसके साथ ही आपको बता दें कि करीना और सैफ एक साथ शूटिंग नहीं करते हैं. ऐसा सिर्फ तैमूर के लिए है. अब जबकि करीना की फिल्म रिलीज हो गई है तो सैफ अपनी फिल्म की शूटिंग जल्दी स्टार्ट कर देंगे. नवंबर तक सैफ जब अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे तब करीना कोई दूसरी फिल्म शुरू करेंगी. वहीं 'वीरे दी वेडिंग' से पहले करीना तैमूर का ध्यान रख रही थी और उन दिनों सैफ अपनी फिल्म 'शेफ' में बिजी थे.