नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को उनके पति सैफ अली खान के साथ कल मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. ये दोनों स्टार्स लंदन के लिए रवाना हो रहे थे. हालांकि इनके साथ बेबी तैमूर नहीं नज़र आए.



ऐसी खबरें हैं कि सैफ की अपकमिंग फिल्म 'शेफ' में करीना कपूर कैमियो रोल में हैं और उसी की शूटिंग के लिए ये दोनों लंदन रवाना हुए हैं. हालांकि इस फिल्म के डायरेक्टर राजा के मेनन ने ऐसी खबरों से इंकार करते हुए कहा है कि करीना का इस फिल्म में कोई रोल नहीं है.



करीना के प्रवक्ता ने उनके लंदन जाने की खबरों के बारे में कहा है कि ये अभिनेत्री किसी एड की शूटिंग के लिए जा रही हैं.

अंग्रेजी अखबार डीएनएन की खबरों के मुताबिक करीना का कैमियो रोल इसलिए दिया जा रहा है ताकि उससे फिल्म को प्रमोट किया जा सके. आपको बता दें कि इससे पहले सैफ की फिल्म हैपी इंडिंग में भी करीना कपूर के रोल को आखिर तक छुपा कर रखा गया था.



आपको बता दें कि इससे पहले करीना और सैफ एक साथ फिल्म 'ओमकारा', 'टशन', 'कुर्बान', 'एजेंट विनोद' और 'हैपी इंडिंग' में नजर आ चुके हैं.

अब खबरों की मानें तो एक बार फिर ये जोड़ी साथ नज़र आ सकती है. बता दें कि ये फिल्म 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म में सैफ के अपोजिट पद्मप्रिया लीड रोल में हैं. ये फिल्म 14 जुलाई रिलीज होगी.