मुंबई: सैफ अली खान और करीना कपूर खान अपने छोटे नवाब तैमूर अली खान के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए स्विट्जरलैंड पहुंचे हुए हैं. इनके साथ वहां करीना की करीबी दोस्त नताशा पूनावाला भी अपने परिवार के साथ हैं. नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. स्विट्जरलैंड के बर्फीले पहाड़ों पर तैमूर के साथ करीना और सैफ भी खूब एंजॉय कर रहे हैं.




नताशा पूनावाला ने ये तस्वीर दो दिन पहले अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी. तस्वीर में सैफ अली खान, करीना और तैमूर के अलावा नताशा का परिवार भी दिखाई दे रहा है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए सभी लोगों ने गरम कपड़े पहने हुए हैं.




बीते रोज़ नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर शेयर की जिसमें करीना कपूर तैमूर का हाथ थामे नज़र आ रही हैं. जबक तैमूर बेहद खूबसूरत जैकेट में नज़र आ रही हैं और उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है.




आपको बता दें कि इससे पहले तैमूर की मालदीव वेकेशन की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. वहां भी तैमूर अपनी मम्मी और पापा के साथ जमकर मस्ती करते नज़र आए थे. हालांकि अब जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें तैमूर पोज़ देने के मूड में नज़र नहीं आ रहे हैं, बल्कि वो स्विट्जरलैंड की वादियों को निहारते दिखाई दे रहे हैं.