नई दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर खान और सोनम कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में अब सोनम और करीना दोनों ने ही फिल्मफेयर मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट की तस्वीरें आज ही सोशल मीडिाय पर देखने को मिली हैं. ये दोनों अभिनेत्रियों वैसे तो अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं और इस फोटोशूट में भी इन्होंने इंप्रेस किया है.




सोनम और करीना दोनों ही इस मैगजीन के जून के संस्करण में कवर पेज पर नज़र आएंगी. इसमें करीना कपूर स्ट्रीप्ड और चेक वाली राहुल मिश्रा की ड्रेस में नज़र आ रही हैं तो वहीं सोनम कपूर ग्रीन कलर के फ्लोरल ड्रेस में हैं.

इसके अलावा एक करीना कपूर की हॉट तस्वीर भी देखने को मिली है जिसमें वो सफेट शर्ट पहने हुई हैं.




एक तस्वीर में करीना फ्लोरल ड्रेस में नज़र आ रही हैं. 


इस फोटोशूट की तस्वीरें @thehouseofpixels इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई हैं.




बता दें कि इस फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है. इसमें करीना और सोनम कपूर के अलावा शिखा तलसानिया, स्वरा भास्कर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म एक जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.