नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में थीं. मां बनने के बाद अब ये अभिनेत्री पूरी तरह फिट हो गई हैं और अपनी अपकमिंग फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग भी शुरू कर दी है.




इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में हो रही है. इस फिल्म में सोनम कपूर भी हैं. कल सोनम कपूर ने एक तस्वीर के जरिए भी बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.


 


इसके अलावा इस फिल्म की शूटिंग के सेट से एक वीडियो भी देखने को मिली है जिसमें करीना कपूर तैयार हो रही हैं. यहां देखें-

 



शूटिंग से पहले करीना ने सेल्फी भी क्लिक की.

 



शूटिंग के सेट से सोनम कपूर की भी एक तस्वीर देखने को मिली है.



आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए जब करीना कपूर दिल्ली रवाना हो रही थीं उस वक्त उनके साथ तैमूर भी थे जिसकी तस्वीरें हमने आपको दिखाई थीं.



सोनम की बहन व फिल्म की सह-निर्माता रिया कपूर का कहना है कि फिल्म की टीम यहां शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. रिया ने एक बयान में कहा, "दिल्ली एक महत्वपूर्ण जगह है. खान-पान, फैशन और जीवनशैली के हर मामले में यह 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग करने के लिए उपयुक्त जगह है."


फिल्म में स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी है. फिल्म का पहला चरण यहां फिल्माया जाएगा यहां इसकी एक महीने से ज्यादा समय तक शूटिंग होगी.


फिल्म की पटकथा मेहुल सुरी और निधी मेहरा ने लिखी है. शशांक घोष के निर्देशन में बन रही 'वीरे दी वेडिंग' 2018 में रिलीज होने की उम्मीद है.