Kareena Kapoor Unicef India National Ambassador: अक्सर लाइमलाइट में रहने वाली करीना कपूर अब एक अहम जिम्मेदारी को संभालने जा रही हैं. दरअसल करीना कपूर को यूनिसेफ का नेशनल एंबेसडर बनाया गया है. अब तक छह फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजी जाने वाली करीना कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं. सिनेमा की दुनिया में अहम योगदान देने के साथ अभिनेत्री समाज में बदलाव के लिए समाजिक मुद्दों पर भी काम करती दिखती हैं. बता दें कि करीना कपूर पिछले 10 साल से यूनिसेफ के लिए काम कर रही हैं. ऐसे में उनको यूनिसेफ का नेशनल एंबेसडर बनाया जाना अहम बात है. 


नेशनल एंबेसडर बनने के बाद क्या बोलीं करीना?
इस खास मौके पर अभिनेत्री इस सम्मान को पाकर बहुत खुश हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने नेशनल एंबेसडर बनाए जाने पर अपनी बात भी रखी है. करीना ने कहा, मैं इस पोजिशन को पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. इसके लिए मैंने दस साल इंतजार किया है और सभी के साथ बहुत मेहनत की है. और अब, आखिरकार मैं एक नेशनल एंबेसडर के रूप में उनके साथ जुड़ रही हूं. यह अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे मैं दिल से स्वीकार कर रही हूं’.






‘हर बच्चे को दिलाउंगी अधिकार’
करीना कपूर ने आगे कहा, ‘भारत के कोने-कोने में हर बच्चा चाहे वह जहां हो, जो कोई भी हो मेरे लिए एकसमान है. जब मैं किसी बच्चे के बारे में बात कर रही हूं तो यह नहीं देखना है कि उसका जेंडर क्या है. मैं सक्षम हो या विकलांग हर एक बच्चे को उनका अधिकार दिलाने के लिए काम करूंगी’. 


यूनिसेफ की प्रतिनिधि ने इसपर क्या कहा? 
करीना कपूर को यूनिसेफ का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बारे में यूनिसेफ की प्रतिनिधि सिंथिया मैककैफ्री ने कहा, ‘यूनिसेफ इंडिया, इस बात से बहुत उत्साहित है कि करीना कपूर खान हमारे लिए भारत की नेशनल एंबेसडर हैं, और वह दस साल से हमारे साथ काम कर रही हैं. इसलिए हम उनकी इस नई और बड़ी भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित हैं. मैं कहूंगी कि हम उनके जरिए बच्चों को उनका मौलिक अधिकार दिलाने के लिए बहुत उत्साहित हैं’.






यह भी पढ़ें: The Broken News Season 2 एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर ने बताया जयदीप अहलावत की सीरीज के बारे में, बोलीं- 'आजकल तो हर कोई पत्रकार...'