अपनी किताब की वजह से विवादों में घिरीं Kareena Kapoor, शिकायत दर्ज करवा सकता है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की अपनी किताब करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' को लेकर विवादों में घिर गई हैं. उनकी किताब के टाइटल पर ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने आपत्ति जताई है.
![अपनी किताब की वजह से विवादों में घिरीं Kareena Kapoor, शिकायत दर्ज करवा सकता है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड kareena kapoor khan book all india minority board opposed the title अपनी किताब की वजह से विवादों में घिरीं Kareena Kapoor, शिकायत दर्ज करवा सकता है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/12/c2b5da0c68e8bdee41300fdc833678bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने शुक्रवार को अपनी नई किताब 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' फैंस के साथ शेयर की. उन्होंने इसे किताब को अपना 'तीसरा बच्चा' बताया है. इस किताब की वजह करीना कपूर के खिलाफ विरोध हो हो गया है. करीना कपूर के खिलाफ ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड मुकदमा दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है.
दरअसल, दो दिन पहले करीना कपूर अपनी किताब के एलान से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वह अपने किचन में हैं और पूछती हैं कि क्या बन रहा है? इसके बाद ओवेन के खोलती हैं और उसमें एक किताब निकालती हैं और कहती हैं ये बन रहा हैं. किताब के कवर पर करीना कपूर का फोटो है और किताब का नाम 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबिल' लिखा है.
यहां देखिए करीना कपूर खान का ये वीडियो-
View this post on Instagram
ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने जताई आपत्ति
ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड ने किताब के नाम पर आपत्ति जताई है. ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड के अध्यक्ष डायमंड युसुफ ने कानपुर के चुन्नीगंज स्थित सीमेट्री में बैठक आयोजन किया. इस बैठक में करीना कपूर के अपनी प्रिग्नेंसी के अनुभवों के बताने वाली इस किताब का नाम प्रेग्नेंसी बाइबल रखने का विरोध किया गया. बोर्ड ने किताब का ये नाम रखने की निंदा की है.
जल्द हो सकती है शिकायत
इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने पर सहमति जता दी गई है. अब बोर्ड तमाम कानूनी पहलुओं के समझते हुए शिकायत दर्ज करवा सकता है.
दोनों प्रेग्नेंसी का अनुभव
वहीं, करीना कपूर ने किताब से जुड़ा वीडियो शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा," ये जर्नी काफी रही है ... मेरी प्रेग्नेंसी और मेरी प्रेग्नेंसी बाइबल दोनों. अच्छे दिन और बुरे दिन थे; कभी-कभी मैं काम पर जाने के लिए बैचेन हो जाती थी और कई बार मुजे बिस्तर से बाहर निकलने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. इस किताब में मेरे दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों के बताती है."
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)