Kareena Kapoor Khan Ballerinas Price: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) घर से निकलते ही अपने फैशनल स्टेटमेंट (Kareena Kapoor Fashion Statement) और एक्सपेंसीव लुक्स (Kareena Kapoor Expensive Looks) को लेकर सुर्खियों में आ जाती है. हाल ही में बेबो (Bebo) को घर से निकलते वक्त कैजुअल लुक में स्पॉट किया गया था. इस दौरान पटौदी बेगम (Pataudi Begum) के फ्लैट फुटवीयर्स की कीमत आसमान छूने वाली है.
करीना कपूर खान के इस फुटवीयर्स को देखकर पहली झलक में भले ही ये नॉर्मल से दिखे लेकिन इन बैली की कीमत और खासियत जान आप हैरान रह जाएंगे. करीना कपूर खान ने इस लुक को पूरा करने के लिए जो फ्लैट स्टाइलिश बैली पहनी थी वो Chanel ब्रांड की हैं. Chanel की ऑफिशिल साइट पर फिलहाल ये फुटवीयर्स 30% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं.
30% डिस्काउंट पर इन फुटवीयर्स की कीमत 485 डॉलर यानि 36,559 रुपये हैं. वहीं इसकी Actual कीमत की बात करें तो ये 695 डॉलर के यानिए 52388 रुपये के हैं. जी हां करीना कपूर खान ने महज अपने फुटवीयर्स पर इतना खर्चा किया है. बता दें कि ये फुटवीयर्स पहनने में बेहद ही कंफर्टेबल हैं.
ये पहली बार नहीं है कि करीना कपूर खान अपने ऐसे लैविश लुक्स को लेकर ही सुर्खियों में आई हो बल्कि पटौदी बेगम का एक एक लुक लाइमलाइट में रहता है और उनके तमाम फैंस इसे रीक्रिएट भी करते रहते हैं.
ये भी पढ़े:
Samantha Good News: Naga Chaitanya से तलाक के बाद सामंथा ने किया बड़ा एलान