Kareena Kapoor Khan: सैफ अली खान-तैमूर संग लंदन ट्रिप का मजा ले रही हैं करीना कपूर, म्यूजिकल कॉन्सर्ट में किया फुल एन्जॉय
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी फैमिली सैफ अली खान और तैमूर के साथ लंदन में हॉलीडे मना रही हैं.
Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) अपने बिंदास अंदाज के लिए काफी जानी जाती हैं. इन दिनों करीना फिल्मों से ब्रेक पर मौजूद हैं, जिसके तहत वह लंदन में अपने हसबैंड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर के साथ वैकेशन पर गई हैं. इस दौरान करीना की फैमिली की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इतना नहीं सैफ-करीना और तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर खूब छा रहा है, जिसमें ये सभी म्यूजिकल कॉन्सर्ट का लुत्फ उठा रहे हैं.
वैकेशन एन्जॉय करती दिखी पटौदी फैमिली
दरअसल लंदन एक ऐसा देश है, जो सैफ-करीना का सबसे फेवरेट हैं. अक्सर ये दोनों बॉलीवुड सुपरस्टार अपने खाली समय में लंदन घूमना पंसद करते हैं. ऐसे में लंदन के सैर सपाटे से करीना-सैफ और तैमूर का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पटौदी फैमिली अपने फुरसत के पलों का खुलकर आंनद ले रही है. इतना ही नहीं इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैफ अली खान अपने लाड़ले तैमूर अली खान को कंधों पर बिठाए हुए हैं. साथ ही करीना कपूर खान म्यूजिकल कॉन्सर्ट में बज रहे हैं गानों का पूरा मजा लेती नजर आ रही हैं. करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Check out this unseen video of #KareenaKapoorKhan #SaifAliKhan & #TaimurAliKhan from the Rolling Stones concert! pic.twitter.com/ipR3A6KGGv
— First India filmy (@firstindiafilmy) June 27, 2022
जल्द इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं करीना-सैफ
वहीं गौर किया जाए करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान की आने वाली फिल्मों के बारे में तो सबसे पहले करीना की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चढ्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरो में दस्तक देगी. इस फिल्म में करीना कपूर आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में दिखाई देंगे.
Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां