नई दिल्ली: करीना कपूर खान दो साल के गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं और अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट भी कर रही हैं. इसी दौरान जब करीना से पूछा गया कि उन्हें कौन सा क्रिकेटर सबसे ज्यादा पसंद है तो उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का नाम लिया.
करीना ने कहा, ''मुझे विराट पसंद है, वो बेहद फिट हैं और मुझे वो काफी हॉट भी लगते हैं.'' ये बयान देते ही करीना ने सैफ का जिक्र करते हुए कहा कि विराट तो पहले ही किसी और के हो चुके हैं और वैसे मुझे मेरे नवाब से ज्यादा प्यार है. विराट के अलावा मुझे न्यूजीलैंड के प्लेयर केन विलियमसन भी पसंद हैं.
करीना कपूर खान का अब एक्टिंग और फिल्मों के साथ भी गहरा नाता जुड़ गया है और वो तैमूर को भी क्रिकेटर बनाते देखना चाहती हैं. कुछ वक्त पहले करीना ने इस बात का खुलासा किया था सैफ अली खान अभी से ही तैमूर को क्रिकेट की ट्रेनिंग दे रहे हैं. करीना ने कहा ''हमें एक दूसरे के प्रेशर को शेयर करने की जरूरत है. ये सच है कि कई चीजें ऐसी हैं जो एक मां कर सकती है और पिता नहीं, लेकिन ठीक इसी तरह कई ऐसी चीजें हैं जो एक पिता कर सकते हैं और मां नहीं. मुझे कभी कभी लगता है कि मैं उसे ज्यादा प्यार से बिगाड़ न दूं. तैमूर को मेरे साथ वक्त बिताना बहुत पसंद है. वहीं सैफ उसे क्रिकेट सिखाते रहते हैं.''
करीना ने आगे कहा ''कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें एक दूसरे की कमी को पूरा करना पड़ता है. कई दफा सैफ नहीं होते हैं, तब मैं तैमूर के पास होती हूं. जब मैं फिल्म के सिलसिले में बाहर होती हूं तो सैफ घर पर रहने की कोशिश करते हैं.''
करीना कपूर को HOT लगते हैं विराट कोहली, कहा- लेकिन मेरे नवाब से हैं कम
ABP News Bureau
Updated at:
24 May 2018 11:49 AM (IST)
करीना कपूर खान दो साल के गैप के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं और अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट भी कर रही हैं. इसी दौरान जब करीना से पूछा गया कि उन्हें कौन सा क्रिकेटर सबसे ज्यादा पसंद है तो उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का नाम लिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -