करीना कपूर ने दी बेटी सारा अली खान को सलाह, इस एक्टर को कभी मत करना डेट
करीना कपूर खान ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को एक बेहद खास टिप दी है. करीना ने ये टिप उन्हें निजी तौर पर नहीं बल्कि एक शो के दौरान सार्वजनिक रूप से दी है.
![करीना कपूर ने दी बेटी सारा अली खान को सलाह, इस एक्टर को कभी मत करना डेट Kareena Kapoor Khan Has A Dating Advice For Sara Ali Khan करीना कपूर ने दी बेटी सारा अली खान को सलाह, इस एक्टर को कभी मत करना डेट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/20181121/sara.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करीना कपूर खान ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को एक बेहद खास टिप दी है. करीना ने ये टिप उन्हें निजी तौर पर नहीं बल्कि एक शो के दौरान सार्वजनिक रूप से दी है. चैट शो स्टारी नाइट्स में अपनी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा के साथ पहुंची करीना कपूर ने कई खुलासे किए और इसी दौरान उन्होंने सारा को ये सलाह दे डाली.
इन दिनों इस चैट शो के एक हिस्से का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो में अमृता अरोड़ा करीना से कुछ सवाल पूछ रही हैं. करीना इन सवालों का जवाब क्विक अंदाज में देती नजर आ रही हैं.
अमृता अरोड़ा ने करीना कपूर खान से पूछा कि उनकी वो कौन सी फिल्म है जिसका उन्हें अफसोस है तो इसके जवाब में करीना ने कहा कि उन्हें अपनी हर फिल्म पसंद है. इसके बाद अमृता ने पूछा कि करीना के हिसाब से किस बॉलीवुड एक्टर को रिटायर हो जाना चाहिए? इसके जवाब में करीना ने कहा कि कोई ऐसा कैसे बोल सकता है कि किसी को रिटायर हो जाना चाहिए. जिसे जब तक मन करे काम करना चाहिए.
In Pics: घुड़सवारी पर निकले तैमूर अली खान, सामने आई ऐसी क्यूट तस्वीरें
इसके बाद अमृता ने पूछा कि बेटा सारा को वो क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में करीना कपूर ने कहा कि मैं बस यही कहना चाहूंगी कि अपने पहले को-स्टार को डेट मत करना. आपको बता दें कि इस जवाब में करीना का इशारा एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ओर है.
View this post on Instagram| The Double Trouble With Baebo & Amu🎁 | #StarryNights 💕💕💕💕 |
सारा अली खान की पहली फिल्म 'केदारनाथ' पिछले साल रिलीज हुई थी और इसमें वो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थी. फिल्म रिलीज होने के कुछ वक्त बाद सारा की सुशांत संग बढ़ती नजदीकियों की खबर आने लगी. अब करीना के इस जवाब के बाद तो ऐसा ही लगता है कि मानो करीना कपूर बेटी सारा और सुशांत की बढ़ती नजदीकियों की खबरों से कुछ खासा खुश नहीं हैं.
एक बार फिर करीना कपूर दिखाएंगी अपने डांस का जलवा, 'दबंग 3' में करेंगी आइटम सॉन्ग
इस शो में करीना ने सैफ की सबसे बुरी आदत के बारे में भी खुलासा किया. करीना ने कहा, "सैफ दुनिया में कहीं भी रहें लेकिन वो अपने पैरों की मसाज जरूर करवाते हैं, फिर चाहे वो हवाई अड्डे के लाउंज में रहें. उन्हें लेटने की जगह मिलते ही वो अपने पैरों की मसाज करवाना पसंद करते हैं. यहां पर करीना ने अमृता से साथ अपनी कईं बातों को शेयर किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)