अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी और दूसरे बेटे जहांगीर को लेकर चर्चा में हैं. करीना ने अपनी प्रेग्नेंसी पर एक किताब भी लिखी है जिसका वो जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इस किताब में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई खुलासे किए हैं. हाल ही में करीना ने एक ऐसी बात बताई है जिसे जानकर आप भी यकीन नहीं करेंगे. करीना ने बताया है कि 8 महीने की प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो शूटिंग कर रही थीं.


करीना ने बताया है कि 8 महीने की प्रेग्नेंसी में वो लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही थीं. इसके लिए उन्हें पटौदी पैलेस से रोज दिल्ली शूटिंग के लिए आना पड़ता था. वो करीब डेढ़ घंटे की ट्रैवेलिंग हर रोज कर रही थीं. एक दिन ऐसा हुआ कि उन्हें लगा कि वो बेहोश हो जाएंगी और शूटिंग नहीं कर पाएंगी.


एनडीटीवी से बात करते हुए करीना ने बताया, ''एक दिन  ऐसा हुआ कि मैं वैन से बाहर नहीं आ पा रही थी और मुझे लगा कि मैं बेहोश हो जाउँगी. फिर उसके बाद मैंने कहा कि मैं शूटिंग नहीं कर पाउंगी.'' 



एक्ट्रेस ने बताया कि हो सकता हो कि ऐसा दिल्ली की गर्मी और उमस की वजह से हुआ है. उनका कहना था कि वो प्रेग्नेंसी में शूटिंग आराम से कर पाईं और इसका पूरा क्रेडिट आमिर खान को जाता है. 


आपको बता दें कि करीना कपूर और आमिर खान की ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. 


ये फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'  साल 1994 में आई अमेरिकी फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है. इसकी कहानी ऑपरेशन ब्लू स्टार और बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर आधारित बताई जा रही है. फिल्म में आमिर एक सिख का रोल निभाने वाले हैं. और उनके साथ मेनलीड में करीना कपूर भी नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखा गई है और अद्वैत चंदन इसका निर्देशन कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें


Unseen Photos: सोनम कपूर ने शेयर की रिया कपूर की शादी की तस्वीरें, बहनों की बॉन्डिंग और खूबसूरत अंदाज ने जीता फैन्स का दिल


It's Beautiful: हिना खान ने पहनी 50,000 की साड़ी, ब्लाउज के हो रहे हैं खूब चर्चे