'पू को मुझसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता...', Kabhi Khushi Kabhi Ghum को रिक्रिएट करने पर बोलीं Kareena Kapoor
Kareena Kapoor Khan On Recreating K3G: करीना कपूर ने 'कभी खुशी कभी गम' के किरदारों को रिक्रिएट करने पर बात की. करीना ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इन किरदारों की बराबरी कर सकता है.
!['पू को मुझसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता...', Kabhi Khushi Kabhi Ghum को रिक्रिएट करने पर बोलीं Kareena Kapoor Kareena Kapoor Khan on recreating today Kabhi Khushi Kabhi Ghum said no one can play role of poo better than her 'पू को मुझसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता...', Kabhi Khushi Kabhi Ghum को रिक्रिएट करने पर बोलीं Kareena Kapoor](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/80499fb28be640ccfc9a3343519167eb1694535626039646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Khan On Recreating K3G: करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' एक एक किरदार ने दर्शकों का दिल जीता है. फिल्म में सबसे ज्यादा जिस किरदार द पसंद किया गया वो पू (पूजा) का किरदार था. करीना ने अपनी खूबसूरती और अदाओं से फैंस को काफी इंप्रेस किया था. पू के कैरेक्टर ने लोगों के दिल में एक खास जगह बनाई खास उस डायलॉग ने जिसमें वे कहती हैं कि कौन हैं जिसने मुझे पलटकर नहीं देखा.
द इंडिया एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए करीना कपूर ने हाल ही में 'कभी खुशी कभी गम' के किरदारों को रिक्रिएट करने पर बात की. इस सवाल पर कि अगर उन्हें इस फिल्म को दोबारा बनान पड़े तो वे किसे कास्ट करेंगी, करीना ने जवाब दिया कि उन्हें नहीं लगता कि कोई इन किरदारों की बराबरी कर सकता है और पू कैरेक्टर तो उनसे बेहतर को प्ले कर ही नहीं सकता.
View this post on Instagram
पू को मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता
करीना ने कहा,' क्या वाकई में हम इस फिल्म को दोबारा बना सकते हैं? पू को मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता, मुझे नहीं लगता कि कोई भी उन किरदारों की बराबरी कर सकता है.' वहीं इस सवाल पर कि अगर करीना को 23 साल बाद आज फिर से डेब्यी करना पड़े तो वे क्या अलग करेंगी, इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे अपने डेब्यू पर गर्व है, यह सचमुच अलग था. यह एक आम कमर्शियल सॉन्ग और डांस पॉटबॉयलर की तरह नहीं था. मैं इसे बिल्कुल भी बदलना नहीं चाहूंगी. इसे फ्यूचर जेनेरेशन के लिए रखें.
OTT रिलीज के लिए तैयार हैं करीना
बता दें कि करीना कपूर ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्ट्रेस आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई दी थीं. वहीं वे अब सुजॉय घोष की थ्रिलर, 'जाने जान' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं. उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उनकी फिल्म 21 सितंबर को उनके जन्मदिन पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)