Kareena Kapoor Khan: जयदीप अहलावत को Pout सिखाती नजर आईं करीना कपूर खान, सामने आई ये तस्वीर
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान इन दिनों अपने डेब्यू वेब प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं और वो लगातार सेट से फैंस के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान इन दिनों अपने डेब्यू वेब प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं और वो लगातार सेट से फैंस के साथ तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं. करीना ने कल अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कलिम्पोंग से पहली तस्वीर साझा की, क्योंकि वह शूटिंग के पहले दिन की तैयारी कर रही थी. आज उनके सह-कलाकार जयदीप ने बेबो के साथ एक मजेदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की.
तस्वीर में हम करीना कपूर खान को ग्रे रंग की शर्ट पहने देख सकते हैं. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा हुआ है और चेहरे पर मिनिमल मेकअप किया है. वह अपने सह-कलाकार जयदीप अहलावत के साथ खड़ी हैं, जिन्होंने बेज रंग की धारीदार शर्ट पहनी हुई है. दोनों एक साथ क्लैपबोर्ड पकड़े हुए हैं और साथ में थिरकते हुए देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जयदीप ने लिखा, 'द बेस्ट' से पाउट करने का तरीका सीखने में 'इतना' डिवोशन और मैं बुरी तरह से फेल हो गया... पहला दिन एक साथ पूरा हुआ और एक और 'द बेबो' के साथ आगे की लंबी यात्रा, द गॉर्जियस @kareenakapoorkhan ."
View this post on Instagram
बता दें कि फिलहाल इस फिल्म का कोई नाम फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म को जापानी लेखक कीगो हिगाशिनो की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का रूपांतरण कहा जाता है और कथित तौर पर अगले साल नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा. इस बीच, करीना आमिर खान के साथ बहुचर्चित लाल सिंह चड्ढा की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. यह फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की रीमेक है और 3 इडियट्स और तलाश के बाद आमिर के साथ करीना के तीसरे सहयोग को चिह्नित करेगी. अद्वैत चंदन द्वारा अभिनीत, लाल सिंह चड्ढा इस साल 11 अगस्त को रिलीज़ होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
इस सीरियल की वजह से 8 सालों तक किसी शादी में नहीं गई थीं साक्षी तंवर, अब बताई वजह