बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन अने फैंस के साथ एक से एक शानदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ने का ऐलान कर दिया है. इसी पर करीना कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर करते हुए रिएक्ट किया है.
करीना कपूर ने लॉकडाउन को बढ़ाए जाने का सपोर्ट किया है. इसके साथ ही करीना कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए सभी से घरों में रहने का अनुरोध किया है. वीडियो को शेयर करते हुए करीना कपूर खान ने कैप्शन में लिखा, 'अब जब लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, हम सभी को घर पर रहकर इससे छुटकारा पाने में मदद करनी चाहिए. हम सभी की इस समय में ताकतवर बनने की जरूरत है. हम इतनी दूर निकल आए हैं अब रुकना नहीं है. मैं आपसे घर में रहने का आग्रह करती हूं.'
सैफ और करीना इन दिनों बेटे तैमूर के साथ मुंबई में अपने घर पर ही हैं. क्वारनटीन में करीना सोशल मीडिया पर बखूबी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही वो अक्सर तैमूर से जुड़े अप्डेट्स भी फैंस को देती रहती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर आखिरी बार इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में दिखाई दीं थी. इसके साथ ही करीना बहुत जल्द आमिर खान के साथ आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी. बताया जा रहा है कि आमिर और करीना की ये फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होगी.