लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर टूट गए थे आमिर खान, करीना से कहा था- 'तू बात तो करेगी ना मुझसे?'
Kareena Kapoor: करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि लाल सिंह चड्ढी के फ्लॉप होने पर आमिर खान टूट गए थे. वहीं करीना ने फिल्म में अपने रोल के लिए आभार भी जताया
Kareena Kapoor On Aamir Khan: करीना कपूर खान हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक राउंडटेबल चर्चा के लिए विक्की कौशल, शबाना आज़मी, राजकुमार राव और अन्ना बेन जैसे स्टार्स के साथ शामिल हुईं थीं. बातचीत के दौरान, करीना ने खुलासा किया कि उन पर और उनके को-एक्टर आमिर खान पर लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने का काफी गहरा असर पड़ा था.
'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होने पर टूट गए थे आमिर खान
करीना ने कहा कि उन्हें ‘सबसे ज्यादा प्राउड है कि’ है कि उन्होंने फिल्म बनाई, जिसे उन्होंने "ब्यूटिफुल और ईमानदार" बताया. आमिर की तारीफ करते हुए उन्होंने उन्हें "दिग्गज और लीजेंड" कहा. उन्होंने खुलासा किया, "बेशक, वह टूट गए थे." करीना ने एक कार्यक्रम में आमिर से मुलाकात का जिक्र भी किया, जहां उन्होंने मजाक में उनसे कहा था, "पिक्चर नहीं चली हमारी ना, तू बात तो करेगी ना मुझसे?" अपनी निराशा के बाद, करीना ने फिल्म में अपने रोल के लिए थैंक्यू भी जाहिर किया. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे लगता है कि रूपा ने मेरे लिए सिंघम (अगेन) से भी ज्यादा कुछ किया है."
जब शबाना आज़मी ने उनसे डिटेल से बताने के लिए कहा, तो करीना ने उनके किरदार रूपा को अद्वैत चंदन द्वारा खूबसूरती से लिखा गया बताया, जिससे उन्हें भूमिका में गहराई से उतरने का मौका मिला. करीना ने कहा कि फिल्म + कमर्शियली ब्लॉकबस्टर नहीं रही लेकिन लाल सिंह चड्ढा को "पूरे दिल से" बनाया गया था. उन्होंने कहा "हर किसी ने इसे अपना बेस्ट दिया, और हमने नहीं सोचा था कि यह 500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी.यह कहानी की ईमानदारी के बारे में थी."
फिल्म की शूटिंग के दौरान दूसरी बार प्रेग्नेंट थी करीना कपूर
करीना ने फिल्म के निर्माण के दौरान अपने दूसरे बेटे जेह के साथ अपनी प्रेग्नेंसी का पता चलने का एक निजी किस्सा भी शेयर किया. जब उन्होंने आमिर को यह खबर बताई तो वे फिल्म की 60 फीसदी शूटिंग कर चुके थे. सैफ अली खान ने करीना कपूर को ये बात आमिर खान को बताने के लिए कहा था. वहीं आमिर खान ने उन्हें आश्वासन दिया, “मैं तुम्हारे लिए खुश हूं. हम आपका इंतजार करेंगे और हम साथ मिलकर फिल्म पूरी करेंगे." करीना ने कहा, "इससे मुझे एहसास हुआ कि ऐसे लोग हैं जो वास्तव में आपको और आपके फैसलों को महत्व देते हैं.
ये भी पढ़ें- बेटी दुआ के साथ बेंगलुरु से मुंबई आईं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर गोद में लिए आईं नजर