बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ने हाल ही में अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. पति सैफ के 50वें जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने उन्हें एक बेहद खास सरप्राइज दिया है. इसमें उन्होंने सैफ के बचपन से लेकर अभी तक के कुछ खास पलों को सहेजा है. करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये वीडियो उन्होंने खासतौर पर बनाई है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''मैंने ये वीडियो सैफ के 50वें जन्मदिन के लिए खासतौर पर बनाई है, जिसमें उनकी जिंदगी खास पलों को शामिल किया है. मैंने ये उन्हें रात को ही दिखा थी. ये 22 मिनट लंबी वीडियो है, लेकिन फिर भी मुझे ऐसा लग रहा है कि काफी कुछ छूट गया है. हैप्पी बर्थडे लव.''
करीना कपूर खान ने एक शानदार पार्टी का आयोजन भी किया. यूं तो देर रात सैफ-करीना ने घर पर ही बेटे तैमूर के साथ पार्टी की लेकिन इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इसका कारण सैफ करीना की कैमिस्ट्री के साथ साथ करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी भी है. दरअसल, इस सेलिब्रेशन में करीना भी बिंदास अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.
सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर करीना कपूर ने शेयर किया है. इस वीडियो में करीना कपूर सैफ के साथ मस्ती में झूमती दिखाई दे रही हैं. साथ ही उनका बेबी बंप भी साफ तौर पर नजर आ रहा है. फैंस को करीना का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.