Kareena Kapoor Khan on Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठ का उत्सव धूमधाम से किया गया. इस दौरान राजनेताओं से लेकर कई बड़े फिल्मी सितारे इस आयोजन में पहुंचे. बॉलीवुड से भी तमाम सितारे अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने. वहीं जो सितारे नहीं गए, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. अब करीना कपूर खान ने रामलला की तस्वीर शेयर करते हुए जय श्रीराम लिखा . एक्ट्रेस की इस पोस्ट की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही.
22 जनवरी को जब बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए तब सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती थे. सैफ की एक सर्जरी हुई, हालांकि 23 जनवरी को सैफ घर भी आ गए. लेकिन सैफ के अस्पताल में होने के दौरान करीना ने रामलला की तस्वीर शेयर करते अपनी श्रद्धा भगवान में दिखाई.
करीना कपूर खान ने कह दिया 'जय श्री राम'
22 जनवरी को सैफ अली खान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट आई और उनका ऑपरेशन हुआ. सैफ आज यानी 23 जनवरी को घर जाने के लिए निकले तो पब्लिकली सामने नजर आए. 22 जनवरी को जब सैफ अस्पताल में थे तब उन्होंने रामलला की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई थी. इसके कैप्शन में उन्होंने हाथ जोडने की ईमोजी लगाते हुए जय श्री राम भी लिखा.
करीना कपूर वैसे तो पंजाबी हैं लेकिन उन्होंने मुस्लिम के साथ शादी की. करीना हर कल्चर को अच्छे से निभाती हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर करती हैं. हालांकि किसी एक धर्म का नाम लेकर वो कभी कुछ नहीं कहतीं लेकिन इस बार उनकी आस्था प्रभु श्री राम में देखने को मिली. करीना के इस पोस्ट से फैंस हैरान भी थे और खुश भी.
अगर बात सैफ अली खान की करें तो कुछ दिन पहले उन्होंने ट्राइसेप सर्जरी कराई थी. सैफ की आने वाली फिल्म देवारा की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी और वो अस्पताल में भर्ती हुए. 23 जनवरी को जब सैफ मीडिया के सामने आए तो बिल्कुल फिट दिखे और सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर खान भी नजर आईं. तस्वीरों में सैफ अब बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं, हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है.
एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए अपने फैंस को शुक्रिया कहा. फैंस ने सोशल मीडिया पर सैफ के लिए विशेज भेजीं और चिंता जताई. एक्टर सैफ अली खान की आने वाली फिल्म देवारा-1 है जिसमें साउथ सुपरस्टार NTR लीड रोल में हैं. वहीं इसी साल करीना कपूर की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Watch: सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए Saif Ali Khan, पत्नी करीना कपूर संग पहुंचे घर, इस हाल में नजर आए एक्टर