बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के छोटे बेटे जहांगीर अली खान अका जेह के साथ कजिन इनाया नौमी खेमू ने पहला रक्षाबंधन मनाया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीर एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में इनाया और जेह दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
इस खास मौके पर इनाया खेमू ने नीले रंग की ड्रेस पहनी थी जबकि जेह ने पीले रंग की ड्रेस पहनी थी. तस्वीर फ्रेम में इनाया और जेह हैं. खास बात ये है कि सोहा और कुणाल खेमू की बेटी इनाया जेह के गाल पकड़ कर उसके होठों पर किस कर रही हैं. जेह के पीछे किसी ने सपोर्ट दे रखा है, जिससे की वह पीछे की तरफ लुड़के ना. ये हाथ यकीनन सोहा या करीना में से किसी एक है.
सोहा ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"पहली राखी." इसके साथ उन्होंने अपने कैप्शन में नीले दिल वाला इमोजी भी एड किया और इस पोस्ट को करीना कपूर खान को टैग किया. इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और फैंस इस तस्वीर पर कमेंट करते दिखाई दिए. नेहा धूपिया ने कमेंट सेक्शन में कजिन्स को प्यार देने के लिए कई सारे दिल वाले इमोजीस कमेंट किए.
इनाया के साथ जेह की तस्वीर से पहले, तैमूर और इनाया की तस्वीर भी सामने आई थी. सोहा ने एक दिन पहले करीना और सैफ के बड़े बेटे तैमूर को राखी बांधने वाली अपनी बेटी की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में तैमूर सैफ की गोद में बैठे थे जबकि इनाया सोहा की गोद में. उन्होंने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था,"एक साथ बंधे."
ये भी पढ़ें-
करीना कपूर को बेटी की तरह मानती हैं शर्मीला टेगौर, बहू की इस काम की तारीफ करती हैं दिग्गज एक्ट्रेस
Spider-Man: No Way Home Trailer: स्पाइडर-मैन: नो वे होम का ट्रेलर रिलीज, देखिए एक्शन से भरपूर वीडियो