'दिवाली का असली पटाखा तो ये है'...करीना के बेटे जेह की हरकतें देख यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स, देखें यहां
Kareena Kapoor Son Jeh Viral Photo : दिवाली सेलिब्रेशन के बीच सोशल मीडिया पर करीना कपूर और सैफ अली खान की एक फैमिली फोटो जमकर वायरल हो रही है.
Kareena Kapoor Son Jeh Viral Pic Twitter Reactions : बॉलीवुड स्टार करीना कपूर खान की एक फैमिली फोटो ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया है. दिवाली सेलिब्रेशन के बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली फोटोज शेयर की थीं. एक तस्वीर में करीना के छोटे बेटे जेह की हरकतें देख सोशल मीडिया पर फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. सोशल मीडिया पर जेह की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं. यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया था. एक्ट्रेस ने इस दौरान रेड कलर का सूट पहना था, वहीं सैफ अली खान और उनके दोनों नन्हे शहजादों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) ब्लैक कलर के कुर्ता-पजामा नजर आए थे.
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने कुछ फैमिली फोटोज भी शेयर किए, लेकिन जेह की हरकतों पर सबकी नजरें टिक गईं. इस फोटो में जेह जमीन पर लेटकर रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं. छोटे नवाब की ये हरकतें देख यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं कि सेलिब्रिटीज के बच्चे भी ऐसी हरकतें करते हैं.
जेह की इस तस्वीर पर यूजर्स ने कमाल के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा है, ये दिवाली का असली पटाखा है, तो दूसरे ने लिखा, 'शादी के बाद हर कपल की यही कहानी रह जाती है."
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'हे भगवान, इनके बच्चे भी ऐसी हरकतें करते हैं?' करीना के बेटे की ये तस्वीर देख ज्यादातर मिडिल क्लास यूजर्स इसमें अपनापन देख रहे हैं.
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ये तो नॉर्मल है कि वो जेह रो रहा है. हमारे आजू-बाजू वाले के बच्चे तमाशा कर देते हैं. यह नॉर्मल है.'
करीना ने 21 फरवरी 2021 को जेह अली खान को जन्म दिया था. जेह को करीना प्यार से टिम बुलाती हैं. तस्वीर में करीना के बड़े बेटे तैमूर छोटे भाई की हरकतों पर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- खुद मां बनने वाली Aila Bhatt ने मम्मी Soni Razdan को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बोलीं- 'अब गहराई से फील हुआ ...'