तैमूर कंट्रोवर्सी पर खूब रोई थीं Kareena Kapoor Khan, सालों बाद बताई बेटे के ऐसे नाम की असली वजह
Kareena On Taimur Name Controversy: बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के नाम पर हुए विवाद पर खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.
![तैमूर कंट्रोवर्सी पर खूब रोई थीं Kareena Kapoor Khan, सालों बाद बताई बेटे के ऐसे नाम की असली वजह kareena kapoor khan talks about her elder son taimur name controversy saif ali khan and actress was criticized तैमूर कंट्रोवर्सी पर खूब रोई थीं Kareena Kapoor Khan, सालों बाद बताई बेटे के ऐसे नाम की असली वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/58909e308aef316215d34a5ba013f6ee1694496180773646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena On Taimur Name Controversy: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाने जान' को लेकर चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म के जरिए करीना अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी है. वहीं इन दिनों बेबो जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के नाम पर हुए विवाद पर खुलकर बात की है. उन्होंने बेटे का नाम तैमूर रखने की असली वजह बताई है.
बेटे के नाम को लेकर जब ट्रोल हुए थे करीना सैफ
बता दें कि बच्चे का नाम तैमूर रखने पर सैफ अली खान और करीना को जमकर ट्रोल किया गया था. वहीं अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में करीना ने कहा कि 'तैमूर नाम रखने के पीछे एक खास वजह थी. सैफ के एक पड़ोसी दोस्त थे, जिनके साथ वह बड़े हुए हैं. उनका नाम तैमूर था और सैफ उन्हें और उनके नाम दोनों को बेहद पसंद करते थे. इस वजह से सैफ कहते थे कि 'अगर मेरा बेटा हुआ तो मैं उसका नाम तैमूर रखूंगा, क्योंकि मेरा बेटा मेरा पहला दोस्त होगा.'
View this post on Instagram
कहा-मैं सदमे में चली गई थी
करीना ने आगे यह भी कहा कि 'इस नाम का और किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है. जब मैंनै देखा कि मेरे बेटे की वजह से लोग हमे बुरा-भला कह रहे हैं तो मैं सदमे में चली गई. मैं अस्पताल में रो रही थी. मुझे अभी तक यह समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ था. हम किसी को भी ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे. मैं बस यही कहना चाहूंगी कि किसी भी मां और उसके बच्चे को ऐसी चीजों गुजरना ना पड़े.'
बता दें कि सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी 'जाने जान' में करीना के अपोजिट विजय वर्मा नजर आएंगे. फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: लाखों में सिमटी Sunny Deol की Gadar 2 की कमाई, अब Shah Rukh Khan की Pathaan का लाइफटाइम रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)