Kareena Kapoor Khan Retirement: करीना कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाने जान' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. करीना कपूर की ये फिल्म उनके जन्मदिन पर यानी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.


'जाने जान' की रिलीज से पहले करीना कपूर ने अपनी एक्टिंग से रिटायरमेंट पर बयान दिया है. द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए करीना ने कहा कि वह अभी भी एक्टिंग के लिए एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं इसे खो देती हूं, तो मुझे लगता है कि मुझे रिटायर हो जाना चाहिए. क्योंकि 43 की उम्र में भी सेट पर रहने की एक्साइटमेंट और कैमरे को फेस करने की चाहत है.'






रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात
'जाने जान' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि जिस दिन ये एक्साइटमेंट नहीं होगी, तब मुझे पता होगा कि मैं काम नहीं करूंगी क्योंकि मैं इसी तरह की इंसान हूं. मुझे हर चीज का बहुत शौक है, मुझे खाना, दोस्तों के साथ घूमना और सफर करना पसंद है और मैं ऐसी ही इंसान हूं. इसलिए अगर एक दिन ऐसा आता है जब मुझे एहसास होता है कि मैं किसी तरह इन्हें खो रही हूं, तो मैं समझ जeऊंगी की ये रिटायरमेंट का वक्त है.'


इन फिल्मों में दिखेंगी बेबो
वहीं इस सवाल पर कि करीना कपूर किस उम्र में एक्टिंग से रिटायरमेंट ले सकती हैं, उन्होंने जवाब दिया, 'उम्मीद है कि 83 या 93 पर, मुझे नहीं पता! क्योंकि मैं काम करते रहना चाहती हूं.' करीना आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई दी थीं. उनके वर्कफ्रंट पर बात करें तो वो जहां विजय वर्मा के साथ 'जाने जान' में नजर आएंगी तो वहीं उनके पास हंसल मेहता की थ्रिलर, 'द बकिंघम मर्डर्स' भी पाइपलाइन में हैं.


ये भी पढ़ें: The Vaccine War Trailer Out: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज, Corona Warriers की असल कहानी पर बेस्ड है फिल्म