नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान ने इसी महीने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 20 साल पूरे किए हैं. इन तमाम सालों के दौरान करीना कपूर ने कई बार खुद को साबित किया है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों से भी तारीफें बटोरीं. करीना बचपन से ही एक अभिनेत्री ही बनना चाहती थीं और हुआ भी कुछ ऐसा ही. पर क्या आप जानते हैं कि पढ़ाई में बेहद कम दिलचस्पी होने के बावजूद बचपन में एक वक्त ऐसा भी था जब करीना वकील बनना चाहती थीं.
दरअसल फिल्मफेयर की खबर के मुताबिक करीना कपूर खान ने पिछले साल एक इवेंट के दौरान बताया था कि उनको पढ़ाई में कभी दिलचस्पी नहीं रही. बल्कि वो तो अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ सेट पर जाना ज्यादा पसंद करती थीं. बड़े परदे पर करिश्मा को देख वो हमेशा चाहती थीं कि वो भी एक्ट्रेस बनें. यही नहीं करीना बचपन से ही चाहती थीं, कि वो सलमान खान के साथ काम करें. और उनकी ये चाहत दो ब्लॉकबस्टर 'बॉडीगार्ड' और बजरंगी भाईजान' के ज़रिए पूरी भी हुई.
इवेंट के दौरान ही करीना कपूर खान ने ये भी कहा कि हालांकि वो पढ़ाई में दिलचस्पी नहीं लेती थीं, लेकिन वो बचपन में एक वक्त पर वकील बनना चाहती थीं. हालांकि वकील बनने की उनकी चाहत एक्ट्रेस बनने की ख्वाहिश के आगे कमज़ोर पड़ गई और वो बड़ी होकर अभिनेत्री ही बनीं.
आपको बता दें कि 39 साल की करीना कपूर खान ने साल 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'रिफ्यूजी' से बड़े परदे पर कदम रखा था. करीना ने मुंबई और देहरादून से अपने स्कूल की पढ़ाई परी की. हालांकि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
करीना आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' दिवंगत अभिनेता इरफान खान और अभिनेत्री राधिका मदान के साथ नज़र आईं थीं. उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' है, जिसमें वो आमिर खान के अपोज़िट नज़र आएंगी. हालांकि कोरोना वायरस के चलत लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोकनी पड़ी है.
ये भी पढ़ें:
भारत-चीन सीमा विवाद पर पीएम मोदी ने कल बुलाई सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी, शरद पवार भी होंगे शामिल
शहीदों के सम्मान में जन्मदिन नहीं मनाएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से दो मिनट का मौन रखने का आह्वान