Amrita Arora Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती हैं. आज यानि 31 जनवरी को एक्ट्रेस अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास दिन पर फैंस के साथ कई सेलेब्स ने भी अमृता को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. इस लिस्ट में अब एक्ट्रेस की बेस्टी और बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का भी नाम शामिल हो गया है.


करीना ने अमृता को खास अंदाज में किया बर्थडे विश


करीना कपूर और अमृता अरोड़ा सालों से बेस्टफ्रेंड हैं. जो वक्त-वक्त पर तस्वीरों के जरिए एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं. वहीं अब अपनी बेस्टी के बर्थडे पर करीना कपूर ने भी यादों के पिटारे से एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में करीना ने अमृता के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उनका काफी गहरा बॉन्ड नजर आ रहा है.



एक्ट्रेस ने शेयर की अमृता के साथ रेयर तस्वीरें


वीडियो की शुरुआत करीना और अमृता की उस तस्वीर से होती है. जिसमें दोनों ट्विनिंग किए नजर आई. इसके बाद कई तस्वीरें नजर आ रही हैं. जिसमें दोनों कभी सेल्फी लेती तो कभी दोस्तों संग पार्टी करती दिखी. वहीं एक तस्वीर में सैफ अली खान की भी झलक दिखी. जो बेबो और अमृता के साथ पोज दे रहे थे.  


कैप्शन में बर्थडे गर्ल के लिए लिखी ये बात


इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन के जरिए भी अमृता पर प्यार लुटाया. करीना ने लिखा, ''हमारे दिलों की रानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आई लव यू मेरे अमोलस..हमेशा, हमेशा हमेशा खुश रहो...'' वहीं बेस्टी की इस विश पर रिप्लाई करते हुए अमृता ने लिखा, "आई लव यू.."



मलाइका ने दिखाई थी अमृता के बर्थडे बैश की झलक


वहीं इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने भी अपनी बहन के बर्थडे बैश की झलक फैंस को दिखाई थी. जिसमें करीना, करिश्मा भी बर्थडे गर्ल के साथ केक काटते नजर आई थी. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.


इस फिल्म में नजर आएंगी करीना कपूर


बात करें करीना कपूर के वर्कफ्रंट की तो, एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'द क्रू' और 'सिंघम अगेन' में नजर आने वाली हैं. जिसका उनके फैंस को अब बेसब्री से इंतजार है. वहीं अमृता अरोड़ा को आखिरी बार 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में गेस्ट अपीयरेंस करते देखा गया था.


ये भी पढ़ें-


क्रश के साथ डिनर डेट! शॉर्ट ड्रेस पहने Abdu Rozik संग डिनर डेट पर गईं Isha Malviya, हाथ थामे दिए पोज