Saif-Kareena Anniversary: बेगम करीना कपूर खान ने बेहद खास तस्वीर के साथ नवाब सैफ को किया विश, प्रियंका चोपड़ा ने लिखी यह बात
Saif Ali Khan- Kareena Kapoor Wedding Anniversary: करीना कपूर खान ने पति सैफ अली खान को बेहद खास पोस्ट और तस्वीर के साथ शादी की सालगिरह की बधाईयां दी हैं.

Saif Ali Khan- Kareena Kapoor Wedding Anniversary: बी टाउन का नवाबी कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान आज अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मना रहा है. इस खास मौके पर करीना कपूर खान ने पति सैफ अली खान को बेहद खास पोस्ट और तस्वीर के साथ शादी की सालगिरह की बधाईयां दी हैं. करीना कपूर खान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
करीना कपूर के इस पोस्ट की बात करें तो यह अनसीन फोटो ग्रीस की है और तस्वीर में दोनो का लुक देखने के बाद साफ है कि ये तस्वीर उन दिनों की है जब करीना और सैफ फिल्म कुर्बान की शूटिंग कर रहे थे. करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'वन्स अपॉन ए टाइम इन ग्रीस. सूप का कटोरा और हम.' करीना यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस पल ने उनकी जिंदगी बदल दी थी. करीना ने अपने पति सैफ को दुनिया का सबसे हैंडसम आदमी बताते हुए शादी की सालगिरह की बधाई दी.
करीना और सैफ के फैंस उनकी इस फोटो को देखकर खुश हैं और दोनों को सालगिरह की बधाई दे रहे हैं. फैंस इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. करीना की इस पोस्ट पर कई हस्तियां ने प्रतिक्रिया दी है. उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'पसंदीदा जोड़ी'. वहीं, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी करीना कपूर और सैफ अली खान को शादी की सालगिरह की बधाई दी है. फैंस और फॉलोअर्स भी इस जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को 9 साल हो गये हैं. करीना और सैफ की शादी 16 अक्तूबर 2012 में हुई थी. दोनों ने ही लव मैरिज की थी. इस जोड़े ने पहले कोर्ट मैरिज की और उसके बाद में करीबी परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी रचाई.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

