इस फिल्म के लिए Kareena Kapoor ने पहनी थीं 130 ड्रेसेज, हिट नहीं हुई थी मूवी पर बेबो ने बना लिया था रिकॉर्ड
Kareena Kapoor Record: करीना कपूर खान अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस ने एक फिल्म में इतनी ड्रेसेस पहनी कि रिकॉर्ड ही बना लिया?
![इस फिल्म के लिए Kareena Kapoor ने पहनी थीं 130 ड्रेसेज, हिट नहीं हुई थी मूवी पर बेबो ने बना लिया था रिकॉर्ड Kareena Kapoor Khan wore 130 dresses in film Heroine Bebo made record movie went average on Box Office इस फिल्म के लिए Kareena Kapoor ने पहनी थीं 130 ड्रेसेज, हिट नहीं हुई थी मूवी पर बेबो ने बना लिया था रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/6a753f542ecfaeb9527f868c97eb70de1696429216266646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Record: करीना कपूर खान हाल ही में अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' में दिखाई दी थीं. एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनके आउटफिट से लेकर मेकअप तक सबकुछ फैंस को काफी पसंद आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ के अलावा रील लाइफ को लेकर भी करीना अपनी ड्रेसेस को लेकर सुर्खियों में रही हैं. एक्ट्रेस ने एक फिल्म में इतनी ड्रेसेस पहनी कि रिकॉर्ड ही बना लिया.
दरअसल करीना कपूर ने अपनी फिल्म हीरोईन में टोटल 130 ड्रेसेस पहनी थीं और खास बात भी है कि ये सारी ड्रेसेस दुनिया के बड़े-बड़े ड्रेस डिजाइनर के बनाए हुए थे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह अब तक बनी सभी बॉलीवुड फिल्मों में से सबसे महंगी थी. फिल्म 21 सितंबर 2012 को करीना कपूर के बर्थडे के दिन ही रिलीज की गई थी.
ऐसी है फिल्म की कहानी
'हीरोइन' को मशहूर डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया था. करीना के साथ फिल्म में अर्जुन रामपाल, रणदीप हुडा और राकेश बापट ने अहम किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में शहाना गोस्वामी, दिव्या दत्ता, हेलेन, शिल्पी शर्मा, मुग्धा गोडसे और लिलेट दुबे भी दिखाई दिए हैं. 'हीरोइन' की कहानी की बात करें तो ये एक एक्ट्रेस की कहानी है जिसे इंडस्ट्री में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अपने करियर को बचाने के लिए वो ऐसा कदम उठाती है जिसके लिए उसे पछताना भी पड़ सकता है.
21 सितंबर को रिलीज हुई 'जाने जान'
करीना कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जाने जान' भी 'हीरोइन' की तरह उनके बर्थडे के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत ने अहम किरदार अदा किया है. बता दें कि 'जाने जान' के जरिए करीना कपूर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है. फिल्म 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.
ये भी पढ़ें: जब Anupam Kher को इस करतूत के लिए पुलिस ने पकड़ा था रंगे हाथ, एक्टर को लॉक-अप में गुजारनी पड़ी थी सारी रात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)