Kareena Kapoor Khan ने शेयर की फैन्स के साथ फ्राइडे फीलिंग, पार्टी के मूड में नजर आईं बेबो
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने वीकेंड का वैलकम करते हुए एक फोटो शेयर की है.जो काफी वायरल हो रही है.
![Kareena Kapoor Khan ने शेयर की फैन्स के साथ फ्राइडे फीलिंग, पार्टी के मूड में नजर आईं बेबो Kareena Kapoor Khans Friday look goes viral Kareena Kapoor Khan ने शेयर की फैन्स के साथ फ्राइडे फीलिंग, पार्टी के मूड में नजर आईं बेबो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/1d6378c7ff447fca3716e99663820628_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
करीना कपूर खान कुछ वक्त पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम जेह अली खान रखा है. करीना एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पार्टीलवर भी हैं. अक्सर वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आती हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपनी फ्राइडे फीलिंग की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटो में वो बहुत ही स्टनिंग लग रही हैं. उनका ये लुक काफी वायरल भी हो रहा हैं.
करीना ने शेयर की फ्राइडे फीलिंग
करीना के शेयर किए गए इस वीडियो में वो एक टेबल के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. इस टेबल पर बहुत सी कैंडिल लगी हुई है. जो उनका खूबसूरती और भी बढ़ा रही हैं. फोटो में करीना के चेबरे पर काफी ग्लो नजर आ रहा है. और उनकी स्माइल फैन्स का दिल लुट रही है. वीडियो में उन्होंने एक क्लासी टॉप पहना है और अपने बालों का खुला रखा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, शुक्रवार की फीलिंग.
करीना ने याद किया प्रेग्नेंसी का दौर
इसके साथ ही करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी सास शर्मिला टैगोर का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिग्गज अभिनेत्री व्यक्तिगत रूप से तस्करी के खिलाफ बात कर रही है. वहीं इससे पहले करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान का अपना एक स्टाइलिश लुक शेयर किया था. औऱ फैन्स को बताया था कि प्रेग्नेंसी में भी आप अपने आप को ग्लैमरस दिखा सकते हैं.
इस फिल्म में नजर आएंगी करीना
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना बहुत जल्द फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी. इसमें उनके साथ आमिर खान, चैतन्य अक्किनेनी और मोना सिंह भी नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
इस मशहूर अभिनेत्री का खुलासा- मेरा सबसे छोटा बच्चा है ट्रांसजेंडर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)