'क्रू' में 'चोली के पीछे' गाना यूज करने पर भड़कीं इला अरुण, बोलीं- 'प्रॉफिट का कुछ हिस्सा मिलना चाहिए...'
Crew: इला ने कहा कि उन्हें इस गाने को लॉन्च करने से 5 मिनट पहले बताया गया. इला बोलीं कि इस गाने की म्यूजिक कंपनी से उनकी बॉन्डिंग अच्छी है, इसीलिए उन्हें पहले भी बताया होता तो वह मना नहीं कर पातीं.
Choli Ke Peeche: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म क्रू सिनेमाघरों में 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेस एयरहोस्टेट के किरदार में नजर आने वाली हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर क्रेज बहुत बढ़ गया है. इस फिल्म के गाने भी काफी सुर्खियों में है.
'क्रू' में 'चोली के पीछे' गाना यूज करने पर भड़कीं इला अरुण
इला अरुण की आवाज में गाया ओरिजनल सॉन्ग 'चोली के पीछे' बॉलीवुड के आइकॉनिक सॉन्ग में से एक रहा है. फिल्म 'खलनायक' में माधुरी दीक्षित पर फिल्माया ये गाना दर्शकों को खूब पसंद आया था. अब एक बार फिर से इस गाने को फिल्म 'क्रू' में नए ट्रैक के साथ फिल्माया गया है. लेकिन जब से 'चोली के पीछे' गाना रिलीज हुआ है तब से इसे लेकर नई बहस शुरू हो गई है.
View this post on Instagram
'चोली के पीछे' की ऑरिजिनल सिंगर इला अरुण का भी इस गाने पर रिएक्शन सामने आए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनसे इस गाने को लेकर कोई भी परमिशन नहीं ली गई. साथ ही उन्हें इस गाने के नए वर्जन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली थी.
'प्रॉफिट का कुछ हिस्सा मिलना चाहिए...'
बता दें कि 'चोली के पीछे' गाना अलका याग्निक और इला अरुण ने गाया था और अब फिल्म 'क्रू' में भी इन दोनों की ही आवाज का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि इस गाने में बीच में दिलजीत और आईपी सिंह की भी आवाज है. अब इला ने इस गाने के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी ना देने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
View this post on Instagram
इला ने कहा कि उन्हें इस गाने को लॉन्च करने से ठीक पांच मिनट पहले बताया गया था. इला बोलीं कि इस गाने की म्यूजिक कंपनी से उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है, इसीलिए अगर उन्हें पहले भी इस बारे में बताया होता तो वह मना नहीं कर पातीं. लेकिन अगर ऐसा कुछ किसी गाने को रिक्रिएट किया जा रहा है तो ओरिजिनल आर्टिस्ट को भी इसमें काम मिलना चाहिए और प्रॉफिट का कुछ हिस्सा उन्हें भी मिलना चाहिए.