Kareena Kapoor ने लीक कर दिए रिया कपूर के पर्सनल मैसेज, देखिए दोनों के बीच होती है कैसी- कैसी बात
Kareena Kapoor Whatsapp: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान को इंस्टाग्राम पर भले ही बहुत लंबा वक्त न हुआ हो, लेकिन बहुत कम वक्त में वो सोशल मीडिया की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक बन गई हैं.
Kareena Kapoor Whatsapp: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान को इंस्टाग्राम पर भले ही बहुत लंबा वक्त न हुआ हो, लेकिन बहुत कम वक्त में वो सोशल मीडिया की सबसे चर्चित स्टार्स में से एक बन गई हैं. एक्ट्रेस को इंस्टा पर 8.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. फैंस तक अपनी बात पहुंचानी हो या पर्सनल लाइफ से जुड़ा कुछ अपडेट देना हो, एक्ट्रेस अब सीधे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर देती हैं.
करीना के पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. अब जैसे हाल ही में उनका पोस्ट इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट की सबसे मज़ेदार बात ये है कि न तो इसमें एक्ट्रेस की ख़ुद की कोई तस्वीर है और ना ही उनके बच्चों कि, बल्कि इस पोस्ट में तो एक्ट्रेस ने अपनी अजीज़ दोस्त और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की चैट लीक कर दी है जो कि काफी फनी है.
क्या है पोस्ट में :
करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और रिया की व्हॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें दोनों खाने-पीने की बातें शेयर करते दिख रहे हैं. चैट में दिख रहा है कि रिया, करीना से पूछ रही हैं कि क्या वो उनके लिए चॉकलेट ऑर्डर करें... तो करीना मना कर रही हैं, लेकिन बाद में जब रिया उन्हें खाने का दूसरा ऑप्शन देती हैं तो करीना राज़ी हो जाती हैं. ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'मुझे ये बातचीत बहुत पसंद आई'.
आपको बता दें कि करीना कपूर और रिया कपूर काफी अच्छी दोस्त हैं दोनों अक्सर साथ में पार्टी करते हुए नज़र आती रहती हैं.