Saif Ali Khan-Kareena Kapoor Love Story: करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं. कपल ने शादी करने से पहले 5 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था. शादी को इतने साल बीत चुके हैं और इतने सालों में दोनों के बीच का रिश्ता और गहरा हो गया है. अक्सर फैमिली गोल्स देने वाले करीना और सैफ की लव स्टोरी फिल्म 'टशन' के सेट से शुरू हुई थी.


शूटिंग के अवाला भी दोनों को साथ में वक्त बिताते देखा जाता था. जब एक्टर ने अपने हाथ पर करीना के नाम का टैटू बनवाया तो हर तरफ हंगामा मच गया. 5 सालों तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया. करीना ने एक बार बताया था कि उन्हें सैफ में आखिर क्या पसंद आया था.


करीना को पसंद आई सैफ की ये चीज 


करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सैफ के बात करने का अंदाज बहुत पसंद आया था. उनके बात करने का तरीका कुछ ऐसा था कि वे उनसे प्रभावित होने लगी थीं. सैफ की बातें सुन करीना उन पर अपना दिल हार बैठीं. करीना ने इस दौरान यह भी कहा था कि सैफ किसी बात का ज्यादा तनाव नहीं लेते और उन्हें उनके बारे में यह बात भी अच्छी लगती है. बेबो के मुताबिक, सैफ काफी खुले विचारों वाले हैं. इन्हीं खूबियों की वजह से करीना सैफ के प्यार में पड़ गई थीं. 


सैफ ने अमृता को लिखा था नोट


सैफ अली खान और करीना एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. सैफ ने बताया था कि जब उनकी करीना से शादी होने वाली थी, तब वे अमृता को लेकर परेशान थे. नई लाइफ शुरू करने से पहले उन्होंने एक्स वाइफ अमृता के लिए एक नोट लिखा था, जिसे उन्होंने करीना को भी दिखाया. गौरतलब है कि करीना-सैफ की शादी को 10 साल से अधिक का समय हो चला है. कपल के तैमूर अली खान और जेह अली खान नाम के दो प्यारे-प्यारे बेटे भी हैं.


ये भी पढ़ें: 


Vivek Oberoi ने करीना कपूर की कॉलेज में की थी मदद, बोले- 'बेबो को कहा था फिकर नॉट अपुन हैं'