जब शाहरुख के बराबर फीस मांगने पर Kareena Kapoor के हाथ से निकल गई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, चमक गई थी प्रीति जिंटा की किस्मत
Kareena Kapoor: करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं. वहीं एक बार उन्होंने ऐसी डिमांड रख दी थी कि उनके हाथ से करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म निकल गई थी.
![जब शाहरुख के बराबर फीस मांगने पर Kareena Kapoor के हाथ से निकल गई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, चमक गई थी प्रीति जिंटा की किस्मत Kareena Kapoor lost Kal ho Naa Ho as she demadend equal fees of Shah Rukh Khan preity Zinta did Film Karan Johar जब शाहरुख के बराबर फीस मांगने पर Kareena Kapoor के हाथ से निकल गई थी ब्लॉकबस्टर फिल्म, चमक गई थी प्रीति जिंटा की किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/4365910395936572387c00c41e7212f31725529655481209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor: कई बॉलीवुड सेलेब्स ने किताबें लिखी हैं जिनमें इंडस्ट्री की अनसुनी कहानियों का जिक्र किया गया है. करण जौहर की किताब 'एन अनसूटेबल बॉय' भी ऐसी ही एक किताब है. इस किताब में फिल्म निर्माता ने इंडस्ट्री की कई अनसुनी कहानियों और किस्सों का खुलासा किया है. 2003 में करण जौहर ने बतौर निर्माता एक फिल्म बनाई थी जिसके लिए करीना कपूर उनकी पहली पसंद थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन करीना कपूर खान ने फिल्म साइन करने के लिए ऐसी खास डिमांड कर दी कि फिल्म उनके हाथ से निकल गई थी.
करण जौहर ने करीना संग की थी ‘कभी खुशी कभी गम’
करण जौहर की करीना कपूर खान से पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. उस वक्त एक्ट्रेस महज 18 साल की थीं. फिल्म मेकर पहली नजर में एक्ट्रेस से इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने उन्हें 'कभी खुशी कभी गम' में ‘पू’ का आइकॉनिक रोल ऑफर कर दिया था. इस फिल्म और ‘पू’ के किरदार से करीना कपूर खान को जबरदस्त पहचान मिली और उनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी.
यहीं से करण और करीना की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी हो गई. वहीं जब करण जौहर ने 2003 में फिल्म 'कल हो ना हो' बनाने का फैसला किया तो उन्होंने बिना कुछ सोचे सबसे पहले करीना से ही कॉन्टेक्ट किया था
'कल हो ना हो' में करीना थीं करण की पहली पसंद
फिल्म 'कल हो ना हो' के मेकर करण जौहर थे. वहीं इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया था. इसलिए जब करण ने करीना से कॉन्टेक्य किया तो वह यह फिल्म नहीं करना चाहती थीं. उनका मानना था कि उनकी पिछली फिल्म 'मुझसे दोस्ती करोगे' की तरह नौसिखिया निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म भी फ्लॉप होगी.
करीना के हाथ से निकल गई थी 'कल हो ना हो'
इसके साथ ही करीना कपूर ने 'कल हो ना हो' के लिए शाहरुख खान जितनी ही फीस की डिमांड भी कर डाली थी.करण जौहर ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र करते हुए बताया कि उन दिनों उनकी फाइनेंशियल कंडीशन बहुत खराब थी और वह इतनी फीस नहीं दे सकते थे. इस वजह से उन्होंने करीना कपूर को फिल्म में नहीं लिया.
इसके बाद करीना कपूर खान और करण जौहर के बीच बातचीत भी बंद हो गई. दोनों ने करीब एक साल तक बात नहीं की लेकिन जब करण के पिता अस्पताल में भर्ती हुए तो करीना ने उन्हें फोन किया और उनकी सेहत के बारे में पूछा. इस तरह करण जौहर और करीना कपूर खान की दोस्ती फिर से हो गई थी.
'कल हो ना हो' रही थी ब्लॉकबस्टर
वहीं करीना कपूर खान के मना करने के बाद फिल्म 'कल हो ना हो' में शाहरुख खान और सैफ अली खान के साथ प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया था. 30 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. साल 2004 में ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.
ये भी पढ़ें:-आमिर खान-कैटरीना से ज्यादा टैक्स भरते हैं Kapil Sharma, जानें कहां-कहां से होती है कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)