What Women Want: करीना कपूर (Kareena Kapoor) बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ एक पत्नी, मां और बहू भी हैं. पटौदी फैमिली के सभी लोगों के साथ उनकी एक खास बॉन्डिंग है. करीना कपूर के चैट शो What Women Want का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सासू मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) गेस्ट के तौर पर नजर आ रही हैं. शो में शर्मिला टैगोर बहू करीना के एक सवाल का जवाब देते हुए बताती हैं कि बेटी और बहू के बीच क्या फर्क होता है.
शर्मिला ने बताया बेटी और बहू में फर्क?
वीडियो में देखा जा सकता है कि शो में करीना कपूर सास शर्मिला टैगोर से पूछती हैं कि बेटी और बहू में क्या फर्क होता है? इस सवाल का जवाब देकर शर्मिला टैगोर ने हर किसी का दिल जीत लिया. वह कहती हैं, 'बेटी आपके साथ ही बड़ी होती है तो आपको उसके टेम्प्रामेंट को जानते हैं. वह किसी बात से गुस्सा होती है, तो ये सब आपको मालूम होता है. आपको पता होता है कि उसके साथ ही आपको कैसे डील करनी है.'
बहू को सहज महसूस कराने की जरूरत
शर्मिला टैगोर आगे कहती हैं, 'बहू से आपकी तब मुलाकात होती है जब वह एडल्ट हो चुकी होती है और आपको उसके टेम्प्रामेंट के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है. उसके साथ घुलने-मिलने में समय लगता है. नई लड़की, बहू आपके घर आती है, तो आपका उसका स्वागत करना चाहिए. आपको उसे सहज महसूस कराने की जरूरत है'.
बेटे और बहू को देना चाहिए स्पेस
उन्होंने आगे कहा कि बेटे और बहू के रिश्ते में किसी भी तरह का दखल देने से बचना चाहिए. मां को बेटे और बहू के रिश्ते को आगे बढ़ने के लिए स्पेस देना चाहिए ना कि रिश्ते को टेकओवर करने की कोशिश करनी चाहिए.
करीना कपूर-शर्मिला टैगोर का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें को करीना कपूर (Kareena Kapoor) पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया था. इन दिनों एक्ट्रेस 'द क्रू' की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं, शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) हाल ही में फिल्म गुलमोहर में दिखी थीं, जिसमें लोगों को उनका काम बहुत पसंद आया.