एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम बॉलीवुड की टॉप की हीरोइन्स में शुमार है. वो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही है. अपने 21 साल के करियर में उन्होंने कई तरह के रोल प्ले किए हैं, और खुद को बेहतरीन एक्ट्रेस साबित किया है.


उनकी कई ऐसे फिल्में हैं जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हैं. जाहिर सी बात है कि करीना कपूर ने खूब कमाई की है. उनके पति सैफ अली खान भी नवाबों के खानदान से हैं, लेकिन प्रॉपर्टी की बात करें तो करीना अपने पति से किसी भी मामले में पीछे नहीं है. वो अकेले करोड़ों की मालकिन हैं.




सालाना कमाती हैं मोटी रकम


फिल्म इंडस्ट्री में करीना का नाम ही काफी है. वो एक ऐसी हीरोइन हैं जिनका शादी के बाद भी जलवा कम नहीं हुआ है. फिल्मों से लेकर विज्ञापन, शो और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वो करोड़ों कमाती है. एक अनुमान के मुताबिक करीना करीब 413 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. 




स्विट्जरलैंड में है शानदार बंगला


करीना कपूर मुंबई में अपने पति सैफ के साथ एक 4bhk  अपार्टमेंट में रहती है, लेकिन उनके पास कई घर हैं. करीना का एक घर बान्द्रास के पास फॉर्च्यून हाइट्स में है जो यहां की सबसे महंगी प्रॉपर्टीज में से एक हैं. सैफ के पास अगर पटौदी महल है तो करीना का भी स्विट्जरलैंड के GSTAA में एक शानदार घर है.




करीना कपूर के महंगे शौक


करीना कपूर कई महंगे शौक फरमाती हैं. लग्ज़री गाड़ियों की शौकीन करीना के पास 1.40 करोड़ रु. की मर्सिडीज़ बेंज एस क्लास, 93 लाख रुपए की ऑडी क्यू 7, रेंज रोवर और लेक्सस एल एक्स जैसी महंगी कारें हैं.


एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस


एक वेबसाइट के मुताबिक करीना एक फिल्म के लिए 8-10 करोड़ रुपए चार्ज करती है. हाल ही में उन्होंने सीता के रोल के लिए 12 करोड़ की फीस मांगी थी जो काफी चर्चा में रहा था.




करीना कपूर जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखाई देने वाली है. इस फिल्म में वो आमिर खान के अपोज़िट दिखाई देंगी.


यह भी पढ़ें


एवलिन शर्मा से लेकर दीया मिर्जा तक, शादी के तुरंत बाद इन अभिनेत्रियों ने दी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़


Disha Parmar Bridal Shower: शादी से पहले दिशा परमार की गर्लगैंग ने दी Bachelorette Party, सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल


Vamika 6 Months: पापा विराट कोहली की गोद में मस्ती करती दिखी 6 महीने की वामिका, पहली बार मम्मी अनुष्का ने शेयर की ऐसी तस्वीरें